Friday, February 24, 2023

Press Note on 24.02.2023

प्रैस नोट   

 

सर्वसाधारण को सुचित किया जाता है कि कल दिनांक 25.02.2023 को देव समागम चौहटे की यात्रा होगी जिसमे सभी देवी-देवता भगवान भूतनाथ के प्रागंण चौहटा में एकत्रित होगें। देवी-देवता सुबह 6.00 भूतनाथ मन्दिर के बाहर एकत्रित होना शुरू हो जाएगे, तथा समय करीब 01.00 बजे दिन तक चौहटा मे ही रहेंगे। जिस कारण चौहटा बाजार पूरी तरह से बन्द रहेगा । गाधी चौक से विकटोरिया पुल की तरफ जाने वाली सडक यातायात के लिए पुर्णत: बन्द रहेगी, लेकिन विकटोरिया पुल की तरफ से रमन बेकरी तक दो पहिया वाहन आ-जा सकते है । जब तक चौहटा यात्रा समाप्त नही हो जाती तब तक यही यातायात व्यवस्था चलती रहेगी ।

 

 

 

 

पुलिस अधीक्षक,

मण्डी,जिला मण्डी हि.प्र.

No comments:

Post a Comment