प्रैस नोट
अतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मण्डी मेला-2023 के उपलक्ष पर मण्डी पुलिस द्वारा आम जनता को जागरुक करने के लिये ''नशा निवारण व तम्बाकू निषेध " विषय पर शिवरात्रि हाफ मैराथन-2023 ( पुरुष व महिला) का आयोजन ऐतिहासिक सेरी मंच से आज प्रात: 09.30 बजे किया गया। जिसमें 120 प्रतिभागियों ने विभिन्न वर्ग में अपनी उपस्थिति दर्ज की ।
प्रातः 09.30 बजे सेरी मंच से प्रतिभागियों को सुश्री शालिनी अग्निहोत्री पुलिस अधीक्षक मण्डी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर श्री सागर चन्द्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी, श्री मनमोहन सिंह , अतिरिक्त.पुलिस अधीक्षक (एल.आर) मण्डी , श्री अमित यादव सहायक पुलिस अधीक्षक, श्री देवराज, उप.पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) मण्डी, श्री सकीनी कपूर प्रभारी पुलिस थाना सदर मण्डी, कार्यक्रम के विज्ञापन सहयोगी CL Mehra & Sons , Mandavair Industries के प्रतिनिधि एवं चच्योट निधि लिमिटिड के सदस्य उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में श्री चन्द्रशेखर, विधायक धर्मपूर ने बतौर मुख्य अतिथी कार्यक्रम में शिरकत की तथा विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथी महोदय द्वारा लोगों से आवाहन किया गया कि लोग नशे से दूर रहें, यातायात नियमों का पालन करें व अपने आप को कसरत के द्वारा तंदरुस्त रखें ।
पुरुषों के आयोजित 21 किलोमीटर हाफ मैराथन मे राजेन्द्र कुमार पुत्र श्री होशियार सिहं निवासी गांव पाली डा0 चुनाहन तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. ने प्रथम स्थान, अनिश चन्देल पुत्र श्री कशतीन्द्र निवासी गांव दालटा डा0 दियोली तहसील बिलासपुर जिला मण्डी हि.प्र. ने द्वितिय स्थान तथा पवन कुमार पुत्र श्री धर्म चन्द निवासी गांव भुनेड़ तहसील भलेई जिला चम्बां हि.प्र. ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जो विजेताओं को मुख्यतिथि द्वारा क्रमश: 15,000/-, 7,500/- तथा 5,000/- रुपये के नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया । महिला वर्ग के लिए 11 किलोमीटर हाफ मैराथन मे कनीजो पुत्री श्री मेहरदीन निवासी गांव कावां डाकघर झज्जाकोठी जिला चम्बा ने प्रथम स्थान, गार्गी शर्मा पुत्री श्री कमल देव निवासी नजद जे.बी.टी. कॉलेज धर्मशाला जिला कांगडा ने दूसरा स्थान तथा शिया देवी पुत्र श्री रोशन लाल निवासी जोगिन्द्र नगर ने तृतीय स्थान हासिल किया । विजेताओं को मुख्यातिथि द्वारा क्रमश: 12,000/-, 7,500/-, 5,000/- रुपये के नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
इसके अतिरिक्त फन रन 3 किलोमीटर का आयोजन चार वर्गो क्रमश: आयु 10 से 16, 17 से 35, 36 से 60 तथा 60 बर्ष से अधिक के लिए किया गया । जिसमे प्रथम वर्ग आयु10 से 16 मे राहूल पुत्र श्री कमल कुमार निवासी गांव तमरोह चौतडा डाकघर दयारगी तहसील बल्ह ने प्रथम स्थान, नितेश संधू पुत्र श्री सुरेश संधू निवासी गांव ढोलंगी डाकघर बाल्ट तहसील बल्ह जिला मण्डी ने द्वितिय स्थान तथा बकशीश पुत्र श्री भूप सिंह निवासी गांव सोयरा डाकघर बाल्ट तहसील बल्ह जिला मण्डी ने तृतीय स्थान हासिल किया । जिसमे द्वितिय वर्ग आयु 17 से 35 में रोहित पुत्र श्री मुन्शी गांव राव-पाली डाकघर चुनाहन तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. मे प्रथम स्थान,रुसतम पुत्र श्री चेत राम निवासी गांव राकणी डाकघर सेगली जिला मण्डी हि.प्र. ने द्वितिय स्थान तथा केतन पुत्र श्री दलिप सिह निवासी गांव पाली डा0 चुनाहन तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. ने तृतिय स्थान हासिल किया । जिसमे तृतिय वर्ग आयु 36 से 60 में सुख राम पुत्र श्री राम लाल अर्की जिला सोलन हि.प्र. ने प्रथम स्थान,निर्मल सिंह पुत्र श्री माघु राम निवासी निवासी सिलीखड डाकघर कुजरी जिला मण्डी हि.प्र. ने द्वितिय स्थान तथा अमर सिह पुत्र श्री चुहरु राम डोढवां डाकघर भोजपुर तहसील सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. ने तृतीय स्थान हासिल किया । तथा चतुर्थ वर्ग आयु 60 वर्ष के ऊपर में हेमंत वैध्या स्पुत्र श्री हरिश चन्द्र निवासी हाउस नम्बर 22/6 आनन्द निवास लोआर समखेत्तर जिला मण्डी हि.प्र.ने प्रथम स्थान,हरवंश सिंह पुत्र श्री वीर सिंह निवासी गांव सोयरा पाली तहसील पधर जिला मण्डी हि.प्र. ने द्वितिय स्थान तथा सुरेन्द्र पुत्र श्री भगत सिह निवासी वार्ड न. 48 नजद बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) मण्डी, जिला मण्डी हि.प्र.ने तृतीय स्थान हासिल किया । विजेताओं को मुख्यातिथि द्वारा क्रमश: 2100/-, 1100/-, 700/- पुरुषकार राशि प्रदान की गई ।
पुलिस अधीक्षक,
मण्डी,जिला मण्डी हि.प्र.।
No comments:
Post a Comment