Tuesday, July 19, 2022

PRESS NOTE ON JULY 2022

The Evaluation of documentation at Stage-6 of candidates (Male, Female & Driver) held at Sanskriti Sadan w.e.f. 18.07.2022 to 21.07.2022, who have qualified Physical Measurement Test (PST) & Physical Efficiency Test (PET) and written examination in District Mandi for the recruitment  of Police Constables (Male=136, Female= 45 and Driver Male=13).

A meeting was convened by the District Recruitment Committee, District Mandi today i.e. 19.07.2022 and it was unanimously decided that the last day for the appearance of documentation at Stage-6, for the recruitment of Police Constables of Mandi District on 21.07.2022  and  registration  of candidates will be closed at 11.00 AM and documentation i.e. scrutiny of  documents & evaluation of certificates for awarding of marks for certificates after 02:00 PM and no candidate will be entertained after that.

Tuesday, July 5, 2022

Crime Report on 5 July

आबकारी अधिनियम के मामले 

1.      अभियोग संख्या 72/22दिनांक 4.7.22 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में स.उ.नि. नरेश कुमार अन्वेषणाधिकारी प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा के रुक्का पर पजीकृत हुआ कि दिनांक 04.07.2022 को यह जब पुलिस पार्टी के साथ मुकाम गरर्ली में मौजूद था को एक गुप्त सूचना के आधार पर  सुनील कुमार सपुत्र श्री राम शरण निवासी गांव गरर्ली डाकघर घरवासड़ा तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 1200 मि.ली. देशी शराब बरामद की । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

2.      अभियोग संख्या 200/22दिनांक 4.7.22 अधीन धारा अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के  अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स.उ.नि.जय कृष्ण अन्वेषणाधिकारी प्रभारी पुलिस चौकी गागल के रुक्का पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.07.22 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गस्त पर मुकाम कैहड़ में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर  कुलदीप चन्द सपुत्र श्री खेम चन्द निवासी गांव कैहड़ डाकघर राजगढ़ तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 1000 मि.ली. अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

3.      अभियोग संख्या 166/22 दिनांक 4.7.22 अधीन धारा अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के  अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में स.उ.नि. जगत राम अन्वेषणाधिकारी थाना सदर के रुक्का पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.07.22 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गस्त पर मुकाम सदयाणा में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर  रोशन लाल सपुत्र श्री  हेम चन्द निवासी  गाँव धड़माणा डाकघर सदयाणा तहसील सदर जिला मण्डी हि.प्र. की दुकान की तलाशी लेने पर हेम चन्द के  कब्जा से 1650 मि.ली. अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

 

  मारपीट के मामले :-

1.      अभियोग संख्या 201/22 दिनांक 5.7.22 अधीन धारा अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता रिखी राम  स्पुत्र श्री नोता राम  निवासी गांव डहणु डाकघर सिध्याणी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ  कि राकेश कुमार निवासी डहणु डाकघर सिध्याणी तहसील बल्ह जिला मण्डी ने इसका रास्ता रोककर मारपीट, गालीगलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

2.      अभियोग संख्या 165/22 दिनांक 4.7.22 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर मण्डी में तेजेन्द्र कुमार स्पुत्र श्री  गिरी राज गांव सेरी  डाकघर सोम नाचनी तहसील वालीचौकी जिला मंडी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि अखिल सैन व दिशू ने इसका रास्ता रोककर मारपीट,गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल लाई जा रही है । 

Monday, July 4, 2022

Crime Report on 4 July

भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 114/2022 दिनांक 03.07.2022 अधीन धारा 363 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मे शिकायतकर्ता की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 1.7.2022 को सुबह समय 8.00 बजे इसकी बेटी कॉलेज गई थी लेकिन वह शाम तक वापिस नही आई है । शिकायतकर्ता को शक है की कोई अज्ञात व्यक्ति उसे भगा कर ले गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 आबकारी अधिनियम का मामला:-

अभियोग संख्या 199/22 दिनांक 3.7.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में स.उ.नि. प्रितम चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर पजींकृत थाना  हुआ कि दिनांक 3.7.2022 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ मुकाम डडौर के पास समय 6.40 बजे शाम मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर विद्या देवी पत्नी श्री राज कुमार निवासी गांव डडौर डाकघर ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. के घर के कब्जा से 2 लीटर अबैध बरामद गई ।  अभियोग पजींकृत करके आगमी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

Saturday, July 2, 2022

Crime Report on 2 July

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 160/22 दिनाँक 01.07.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में उ.नि. रणजीत सिहं प्रभारी पुलिस चौकी कोटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम नहलोग में ब्राये गस्त मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर रमेश कुमार सपुत्र श्री गंगा राम निवासी गांव खडकल्याणा, डाकघर बरयारा, तहसील कोटली जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 5 बोतलें देशी शराब की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।  

Friday, July 1, 2022

Crime Report on 1 July

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1.       अभियोग संख्या 196/22 दिनाँक 30.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता पुनम कुमारी पत्नी  श्री  किशोरी लाल निवासी गाँव व डाकघर बाल्ट , तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ । यह अभियोग जोगी राम व गोबरधन निवासी गाँव व डाकघर बाल्ट , तहसील बल्ह जिला मण्डी  के बिरुद्ध शिकायतकर्ता   के साथ मारपीट एवं  गाली-गलौच करने के लिए पंजीकृत हुआ है  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.       अभियोग संख्या 110/22 दिनाँक 30.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता  नीना देवी पत्नी निवासी गाँव शीलाधार डाकघर रहाला, तहसील  औट  जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 30.06.2022 को अनिलधर  सपुत्र श्री वेद राम निवासी गाँव शीलाधार डाकघर रहाला, तहसील  औट  जिला मण्डी  ने इसका  रास्ता रोककर मारपीट एवं  गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

3.       अभियोग संख्या 120/22 दिनाँक 01.07.2022 अधीन धारा 341,323,504,506, 34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता  श्री परमा राम पुत्र श्री चमारु राम  निवासी गांव ठारु डाकघऱ जड़ोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनाँक 30.06.2022  समय करीब 11 बजे रात जब यह मुकाम हाईवेट्रीट होटल के सामने कार पार्क कर परिवार सहित घर जा रहा था तो उसी समय  सोहन लाल, किरण, बाबू राम व दीनू ने शिकायतकर्ता का एवं इसके अन्य पारिवारिक सदस्यों का रास्ता रोककर मारपीट एवं  गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

4.       अभियोग संख्या 119/22 दिनाँक 30.06.2022 अधीन धारा 447,323,504,506, 34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता  ललिता पत्नी श्री परमा राम निवासी गांव ठारु डाकघऱ जड़ोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनाँक 30.06.2022  जब यह अपने घर से पीछे वाले खेतों में अपनी सासु माँ के साथ काम कर रही थी तो उसी समय वहां पर किरणा, रीता व चन्पा आई व गाली-गलौच करने लगी तभी वहाँ पर सोहनू, बाबू राम व गम्भरी भी आ गये एवं  मारपीट करने लगे तथा जान से मारने की धमकी देन लगे । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

जीव जन्तु के सम्बन्ध में उपेक्षा करने का मामला

अभियोग संख्या 58/22 दिनाँक 30.06.2022 अधीन धारा 289 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटू में शिकायतकर्ता नेतर सिहं सपुत्र श्री  नारायण सिंह निवासी गाँव फलौटा, डाकघर अप्पर बैहली, तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनाँक 30.06.2022 को  समय करीब 10 बजे प्रात: जब यह क्वार्टर नं. एस-1/339 की तरफ जा रहा था तो  जब यह क्वार्टर नं. 358/एस-1 के पास पहुँचा तो उसी समय  क्वार्टर नं. 358/एस-1 के मालिक के पालतु कुत्ते ने इसे काट दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।