Wednesday, July 29, 2020

CRIME REPORT ON 29 JULY

एन0डी0पी0एस0 अधिनिय़म के मामले

1        अभियोग संख्या 115/2020 दिनांक 28.07.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनिमय पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में उ0नि0 जय चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 28.07.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ सुधार (टिक्कर) में मौजूद था तो खसरा न0 967/980 पर लगभग 5260 भांग के पौधों की अबैध खेती का होना पाया गया ।उ0नि0 जय चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 

2          अभियोग संख्या 116/2020 दिनांक 28.07.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में मु0आ0 जय सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 28.07.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम टिक्कर में मौजूद था तो  खसरा न0 906,908,910 व 946 पर लगभग 4735 भांग के पौधों की  अबैध खेती  का होना पाया गया।  मु0आ0 जय सिंह न0 925 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का आगामी अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

4          अभियोग संख्या 117/2020 दिनांक 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 देशराज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक  28.07.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम टिक्कर मे मौजूद था तो खसरा न0 463,450,451,443,448 पर लगभग 5428 भांग के पौधों की अबैध खेती का होना पाया गया । स0उ0नि0 देशराज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

5          अभियोग संख्या 118/2020 दिनांक 28.07.2020  अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर में मु0आ0 अजय कुमार न0 48अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.07.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सुधार में मौजूद था तो खसरा न0 478,477,467,476,465,464,468,469 पर लगभग 5340 भांग के पौधों की अबैध खेती का होना पाया गया।  मु0आ0 अजय कुमार न0 48 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 262/2020 दिनांक 28.07.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 राज कुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.07.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बैहना चौक पर मौजूद था तो भूपेन्द्र सिंह  सुपुत्र श्री मान सिंह निवासी  बैहना  तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से  300 मी0लि0 अंग्रेजी शराब व 900 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

No comments:

Post a Comment