Monday, July 6, 2020

CRIME REPORT ON 06 JULY

 

आबकारी अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या115/2020 दिनांक 05.07.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना  गोहर जिला मण्डी में  मु0आ0 विरेन्द्र कुमार न0 892 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.07.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम थाची में मौजूद था तो रिवालसरी देवी पत्नी श्री खुल्लू राम निवासी थाची डाकघर देवधार तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 4 बोतलें अबैध शराब बरामद की ।मु0आ0 विरेन्द्र न0 892 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

No comments:

Post a Comment