Friday, July 31, 2020

CRIME REPORT ON 31 JULY

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 264/2020 दिनांक 30.07.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई जिला मण्डी हि0प्र0आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.07.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ख्यूरी  में मौजूद तो तेज राम सुपुत्र श्री  गूडडू गांव खयूरी डाकघर राजगढ़ तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 8250 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की।  

Thursday, July 30, 2020

CRIME REPORT ON 30 JULY

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 132/2020 दिनांक 29.07.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.07.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम निहरी में मौजूद था तो कृष्ण लाल सुपुत्र स्व0 श्री ईश्वर दास निवासी फैगरू डाकघर व तहसील निहरी जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 5250 मी0लि0 देसी शराब बरामद की। स0उ0नि0 कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 लोक सेवक के आदेश की अवहेलना का मामला

अभियोग संख्या 124/2020 दिनांक 29.07.2020 अधीन धारा 188,269,270 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में मनमोहन सिंह प्रधान ग्रांम पंचायत काण्डा तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.07.2020 को सुशील कुमार सूद सुपुत्र श्री विशन दिगम्बर सूद निवासी बैसीगुलम नारायण नगर जिला होशियारपुर (पंजाब) से सैंजी ग्रांम पंचायत काण्डा तहसील करसोग स्थानीय प्रशासन को सूचित किये विना पहुंचा तथा उपरोक्त व्यक्ति द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथान से सम्बन्धित राज्य़ सरकार की अधिसूचना की उल्लंघना की है।स0उ0नि0बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस द्वारा दिनांक (24.07.2020 से 30.07.2020) तक हि0प्र0 पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 111 व 115 के अन्तर्गत  (फेस मास्क का उपयोग न करने पर) कुल 187 चालान किये गये तथा उल्लंघनकर्ताओं से 70,000 /-रुपये जुर्माना बसूल किया गया ।

 

Wednesday, July 29, 2020

CRIME REPORT ON 29 JULY

एन0डी0पी0एस0 अधिनिय़म के मामले

1        अभियोग संख्या 115/2020 दिनांक 28.07.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनिमय पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में उ0नि0 जय चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 28.07.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ सुधार (टिक्कर) में मौजूद था तो खसरा न0 967/980 पर लगभग 5260 भांग के पौधों की अबैध खेती का होना पाया गया ।उ0नि0 जय चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 

2          अभियोग संख्या 116/2020 दिनांक 28.07.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में मु0आ0 जय सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 28.07.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम टिक्कर में मौजूद था तो  खसरा न0 906,908,910 व 946 पर लगभग 4735 भांग के पौधों की  अबैध खेती  का होना पाया गया।  मु0आ0 जय सिंह न0 925 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का आगामी अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

4          अभियोग संख्या 117/2020 दिनांक 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 देशराज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक  28.07.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम टिक्कर मे मौजूद था तो खसरा न0 463,450,451,443,448 पर लगभग 5428 भांग के पौधों की अबैध खेती का होना पाया गया । स0उ0नि0 देशराज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

5          अभियोग संख्या 118/2020 दिनांक 28.07.2020  अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर में मु0आ0 अजय कुमार न0 48अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.07.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सुधार में मौजूद था तो खसरा न0 478,477,467,476,465,464,468,469 पर लगभग 5340 भांग के पौधों की अबैध खेती का होना पाया गया।  मु0आ0 अजय कुमार न0 48 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 262/2020 दिनांक 28.07.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 राज कुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.07.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बैहना चौक पर मौजूद था तो भूपेन्द्र सिंह  सुपुत्र श्री मान सिंह निवासी  बैहना  तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से  300 मी0लि0 अंग्रेजी शराब व 900 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

Tuesday, July 21, 2020

CRIME REPORT ON 21 JULY

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 128/2020 दिनांक 20.07.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.07.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम धनोटू में मौजूद था तो नन्द लाल सुपुत्र श्री जोगल राम निवासी महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  (हि0प्र0) के कब्जा से 5000मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 मोहिन्द्र सिंह  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

Monday, July 6, 2020

CRIME REPORT ON 06 JULY

 

आबकारी अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या115/2020 दिनांक 05.07.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना  गोहर जिला मण्डी में  मु0आ0 विरेन्द्र कुमार न0 892 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.07.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम थाची में मौजूद था तो रिवालसरी देवी पत्नी श्री खुल्लू राम निवासी थाची डाकघर देवधार तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 4 बोतलें अबैध शराब बरामद की ।मु0आ0 विरेन्द्र न0 892 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

Saturday, July 4, 2020

CRIME REPORT ON 04 JULY

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 100/2020 दिनांक 03.07.2020 अधीन धारा 39हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस थाना कन्माद के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो बीना देवी पत्नी स्व0 श्री अमर चन्द निवासी नुग्रादी डाकघऱ कटौला तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 4000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की ।  स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

Friday, July 3, 2020

CRIME REPORT ON 03 JULY

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 174/2020 दिनांक 02.07.2020 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 2.7.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कठलग  में मौजूद था तो अमर सिंह सुपुत्र श्री निक्का राम गांव बहल डाकघर बड़सू तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 11 बोतलें देसी शराब व 8 बोतलें  अबैध शराब की बरामद कीं।  0नि0 राम गोपाल अन्वेष्णाधिकारी थाना सदर मण्डी द्वारा अमल में लाई जा रही है  ।