एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 56/20 दिनाँक 18.02.2020 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस.अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ.नि. मनोज कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण ईकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबंदी के लिए मुकाम विंद्रावनी मण्डी में उपस्थित था तो एक बस नं. एच.पी.68-7585 जो मनाली से काँगडा जा रही थी में सवार राजेन्द्र गिरी सपुत्र श्री प्रेम गिरी निवासी भावुर, डाकघर बस्सी भावुर जिला रुपनगर पंजाब के कव्जा से 1 किलो 154 ग्राम चरस बरामद की । स.उ.नि. राजेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment