रास्ता रोककर मारपीट गाली-गलौच का मामला
अभियोग संख्या 22/20 दिनाँक 14.02.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं.के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार सपुत्र श्री रतन चन्द निवासी गाँव थमेडा, डाकघर सुरजपुरबाडी, तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ । शिकायतकर्ता के अनुसार दिनांक 10.02.2020 समय करीब 6.30 बजे शाम जब यह रसेहड में था तो नीलू सपुत्र श्री सफरी राम व दो अन्य लोगों द्वारा शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौच की गई। स.उ.नि. रविन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
आबकारी अधिनियम के मामले
1. अभियोग संख्या 28/20 दिनाँक 14.02.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस. एल.कलौनी सुन्दरनगर में स.उ.नि. कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम निहांदी गली (निहरी) था तो टेक चन्द सपुत्र श्री शोभा राम निवासी गांव निहांदी डाकघर व तहसील निहरी जिला मण्डी की दुकान से 4500 मि.ली. देशी शराब बरामद की । स.उ.नि. कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग संख्या 29/20 दिनाँक 14.02.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस. एल.कलौनी सुन्दरनगर में स.उ.नि. महेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी वी.एस. एल.कलौनी सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम महादेव में था तो एक सूचना के आधार पर सरवण कुमार सपुत्र श्री राम दास निवासी गांव व डाकघर महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के घर से 5000 मि.ली. अवैध शराब बरामद की । स.उ.नि. महेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी वी.एस. एल.कलौनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment