Tuesday, April 26, 2022

Crime Report on 26 April

आबकारी अधिनियम के मामले

1.     अभियोग संख्या 132/22 दिनाँक 25.04.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में स.उ.नि. बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 25.04.2022 समय करीब 6.20 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम दोलख में उपस्थित था तो एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर हिरा देवी पत्नी श्री नरेश निवासी दोलख डाकघर भंगरोटू जिला मण्डी के घर की तलाशी लेने पर हिरा देवी के कब्जा से 4 लीटर अवैध शराब बरामद की गई ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.     अभियोग संख्या 133/22 दिनाँक 25.04.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में स.उ.नि. जय कृष्ण प्रभारी पुलिस चौकी गागल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 25.04.2022 समय करीब 8.30 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम घट्टा में उपस्थित था तो उत्तम चन्द सपुत्र श्री डुमणा राम, निवासी घट्टा, डाकघर  कुम्मी , तहसील बल्ह, जिला मण्डी के कब्जा से 2 लीटर अवैध शराब बरामद की गई ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

ले भागना या भगा ले जाने के मामले

1.     अभियोग संख्या 74/22 दिनाँक 25.04.2022 अधीन धारा 363,366 (ए) भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में एक व्यक्ति की शिकायत पर पंजीकृत हुआ कि दिनाँक 24.04.2022  को उसकी नाबालिग लड़की  खेतों की तरफ गई थी परन्तु घर वापिस न लौटी है । शिकायतकर्ता को शक है कि कोई व्यक्ति उसकी बेटी को शादी करने के इरादे से भगा कर ले गया है ।। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.     अभियोग संख्या 17/22 दिनाँक 25.04.2022 अधीन धारा 363 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटू में एक व्यक्ति की शिकायत पर पंजीकृत हुआ कि दिनाँक 23.04.2022 को  इसका नाबालिग बेटी अकादमी गया परन्तु वापिस घर न लौटा है । शिकायतकर्ता को शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके बेटे को भगा कर ले गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 68/22 दिनाँक 26.04.2022 अधीन धारा 21,29 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में पंजीकृत हुआ । जिसके अन्तर्गत मोहित कुमार सपुत्र श्री सुशील कुमार निवासी गाँव व डाकघर बरठी, तहसील झंडुता,  जिला बिलासपुर हि.प्र.  व बीरु चौधरी सपुत्र श्री मानवीर सिहं निवासी शिवपुरी लाईन , डबल फाटक, सीतापुरी  मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश के कब्जा से 25.5 ग्राम हैरोईन बरामद की गई जब ये दोनों बस नं. ए.पी.65-4165 में यात्रा कर रहे थे । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

No comments:

Post a Comment