Thursday, April 21, 2022

Crime Report on 21 April

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 35/22 दिनाँक 20.04.2022 अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में पंजीकृत हुआ । इस अभियोग के अन्तर्गत खसरा नं. 1995 मुहाल द्रगड, खाडा कुटला पर उगाये गए 1733 अफीम के पौधे बरामद किये गये  हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

          सार्वजनिक मार्ग को बाधित करने के मामले

1.     अभियोग संख्या 60/22 दिनांक 20.04.2022 जेरधारा 283 भा..सं के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में स.उ.नि. अनिल कटोच प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ के रुका पंजीकृत थाना हुआ है कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर रवाना था तो मुकाम  कांगू नज़दीक विजय सोनी ढाबा के पास सड़क के किनारे पक्का गोला के साथ कृष्ण शर्मा सपुत्र श्री वीरेन्द्र शर्मा, गांव सुनेहरा, डाकघर बल्ला,तहसील अतरौली , जिला अलीगढ़ उतर प्रदेश रेहड़ी लगाकर कुल्फी बेच रहा था एवं जिससे सार्वजनिक मार्ग बाधित  हो रहा था । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.     अभियोग संख्या 61/22 दिनांक 20.04.2022 जेरधारा 283 भा..सं के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में मु.आ. राजू राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापड़ के रुका पंजीकृत थाना हुआ है कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर रवाना था तो मुकाम  कांगू नज़दीक वन विश्राम गृह  के पास सड़क के किनारे पक्का गोला के साथ नीरज कुमार सपुत्र श्री उदयवीर, गाँव मदापुर, डाकघर बल्ल, ,तहसील अतरौली , जिला अलीगढ़ उतर प्रदेश रेहड़ी लगाकर कुल्फी बेच रहा था एवं जिससे सार्वजनिक मार्ग बाधित  हो रहा था । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

दस्तावेजों के साथ छेड़-छाड़ करने का  मामला

अभियोग संख्या 68/22 दिनाँक 20.04.2022 अधीन धारा 429,467,468,471,120 बी भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता श्रीमती तारा देवी निवासी गांव धुदला, तहसील बालीचौकी, जिला मण्डी हि.प्र. (वर्तमान में सचिव जगदंबा महिला मण्डल धुदला) कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि महिला मण्डल की प्रधान कान्ता देवी ने महिला मण्डल के अभिलेख से छेड़छाड एवं जमा की गई नगदी का दुरुपयोग किया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

जीवजन्तु के संबंध में उपेक्षापूर्ण आचरण का मामला

अभियोग संख्या 33/22 दिनाँक 20.04.2022 अधीन धारा 289 भा.दं.सं. के अन्तर्गत शिकायतकर्ता जय पाल निवासी गाँव हयूण, तहसील धर्मपुर, जिला मण्डी हि.प्र. के शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 16.04.2022 जब यह किसी कार्य से तनयाड जा रहा था तो रास्ते में बलदेव पठानिया निवासी गाँव व डाकघर तनयाड़ के पालतू कुत्ते ने शिकायतकर्ता को काटा। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है । 

No comments:

Post a Comment