Wednesday, January 12, 2022

Crime Security as on 12 Jan

एन.डी.पी.एस. अधिनियम के मामले

1.       अभियोग संख्या 07/22 दिनांक 11-01-2022 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी मुख्य आरक्षी सरवण कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दौराने नाकाबंदी मुकाम लोअयर भांवला में संदीप कुमार उर्फ कालू सपुत्र श्री इश्वर दास निवासी गांव रमेहड़ा डाकघर भांवला तहसील हटली (बल्द्वाडा) जिला मण्डी से 2.1 ग्राम हेरोइन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.     अभियोग संख्या 11/22 दिनांक 11-01-2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. राम सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दौराने नाकाबंदी मुकाम शनि मंदिर अठारह पेड़े में रोहित सपुत्र श्री विनोद कुमार निवासी हाउस न.337/17 मेन बाजार गुरदासपुर तहसील गुरदासपुर, पंजाब जो एच.आर.टी.सी. बस मनाली अमृतसर में जा रहा था, से 47 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर,गाली-गलोच व मारपीट करने के मामले

1.      अभियोग संख्या 03/22 दिनांक 11-01-2022 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता निखिल अटल निवासी गांव हरवानी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11-01-2022 को जब शिकायतकर्ता बाजार जा रहा था तो हेम राज ने उसका रास्ता रोककर गाली-गलोच व मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.      अभियोग संख्या 06/22 दिनांक 11-01-2022 अधीन धारा 341,323,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता भुपेन्दर कुमार निवासी गांव मझार तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10-01-2022 को हेत राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर, मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

No comments:

Post a Comment