Tuesday, January 18, 2022

Crime Report on 18 Jan

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला :-

अभियोग संख्या 15/22 दिनांक 17.01.2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना ऑट  जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. बृज भूषण प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत इन्द्र सिंह पुत्र श्री चौवे राम निवासी गांव व डाकघर धवेहड़ तहसील वालीचौकी जिला मण्डी के कब्जा से 627 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करना गालीगलौच व जान से मारने की धमकी का ममला

अभियोग संख्या 30/2022 दिनांक 17-01-2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मुनीष पुत्र श्री सुख राम गांव डडौर डाकघर ढावण तहसील बल्ह  जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-01-2022 को ओम प्रकाश पुत्र श्री चमन लाल निवासी गांव डडौर डाकघर ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी व चमन लाल पुत्र श्री कृष्ण चन्द निवासी गांव डडौर डाकघर ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. उपरोक्त दोनो ने शिकायतकर्ता का  रास्ता रोककर मारपीट,गालीगलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग सख्या 12/2022 दिनांक 17.01.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी हि.प्र. मे नि.अश्वनी कुमार प्रभारी थाना गोहर जिला मण्डी हि.प्र.के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया । जिसके अन्तर्गत लाभ सिह  पुत्र श्री मदन लाल निवासी गांव बाग डाकघर चैलचौक तहसील चच्योट जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 1000 मिली लीटर देशी शराब बरामद की । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना का ममला  

अभियोग संख्या 31/2022 दिनांक 17.01.2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी हि.प्र.में नवीन कुमार पुत्र श्री भुपाल सिंह निवासी गांव छंगेहड़ (पाथा) डाकघर खखरियाना तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र.के व्यान पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.01.2022 को दौलत राम कार न. एच.पी. 63वी 1706 को लापरवाही एवं तेज रफतार से चला रहा था जिस कारण गाडी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

ले जाने/भगा ले जाने का मामला

अभियोग सख्या 31/2022 दिनांक 17.01.2022 अधीन धारा 363 भा.द स के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि.प्र. मे एक व्यक्ति की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि उसकी बेटी दिनांक 16.01.2022 से गायब है । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है । 

No comments:

Post a Comment