Wednesday, October 6, 2021

Crime Report on 6 Oct

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 271/21 दिनांक 05-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ स.उ.नि. देव राज के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05-10-2021 को जब यह पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर  थे तो एक गुप्त सूचना के आधार पर जगदीश सपुत्र श्री सुदामा राम निवासी गांव व डाकघर सलवाना तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 2000 मि.ली. अवैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1.     अभियोग संख्या 269/21 दिनांक 05-10-2021 अधीन धारा 341,451,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता तारा देवी पत्नी श्री कृष्ण लाल निवासी गांव डडोह डाकघर मैरामसीत तहसील  सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04-10-2021 को पिंका राम सपुत्र श्री हिरा लाल ने शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

2.      अभियोग संख्या 141/21 दिनांक 05-10-2021 अधीन धारा 341,354,323,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता देई देवी सपुत्री श्री धर्म चंन्द निवासी गांव गमधोल  डाकघर ब्रांग तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04-10-2021 को नरेश सपुत्र श्री हरी सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

3.     अभियोग संख्या 100/21 दिनांक 05-10-2021 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रवि कांन्त निवासी गांव अपर मनवाना तहसील बल्द्वाड़ा की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05-10-2021 को शिकायतकर्ता की कार सड़क किनारे खड़ी थी पर राज कुमार व भतीजे हंस राज ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर  गाली-गलोच व मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

4.     अभियोग संख्या 72/21 दिनांक 05-10-2021 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चंन्द्रेश कुमार निवासी गांव कोहलु तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05-10-2021 को कालेज के लड़के गोलु , कानव और कुछ अन्य लड़कों शिकायतकर्ता व उसके दोस्त के मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

5.      अभियोग संख्या 75/21 दिनांक 05-10-2021 अधीन धारा 341, 504, 506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कंम्बर सिंह सपुत्र श्री भाद्रु राम निवासी गांव हैन्चल डाकघर थानाशिवा तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04-10-2021 को कुलविंन्दर सिंह सपुत्र श्री आलम चन्द निवासी गांव कांन्धी कलवारा डाकघर थानाशिवा तहसील थुनाग जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता को रास्ते में रोककर गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

सड़क दुर्घटना के मामले 

1.      अभियोग संख्या 270/21 दिनांक 05-10-2021 अधीन धारा 279,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बृजेश कुमार सपुत्र श्री भगत राम निवासी गांव भन्तरेहड़ डाकघर बरोटी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05-10-2021 को मुकाम इंडीयन ऑयल प्रैट्रोल पंम्प सलापड़ में जेसीबी एपलाइड फार व कार के बीच टक्कर हुई । कार न. एच.आर.26(बी.यू)-6301 तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चला रहा था । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

2.      अभियोग संख्या 169/21 दिनांक 05-10-2021 अधीन धारा 279, 337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना ऑट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुरेन्दर कुमार सपुत्र श्री केशव राम निवासी गांव धमन डाकघर लारजी तहसील स्यांज जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05-10-2021 को मुकाम शिली लारजी में मोटरसाईकिल सवार सुमित शर्मा सपुत्र श्री श्याम सुंन्दर निवासी वार्ड न. 06 नूरपुर डाकघर व तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा व पवन कुमार सपुत्र श्री राजु निवासी गांव चहुही डाकघर व तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा बिजली के खम्भे से टकराकर घटनास्थल पर गंम्भीर जख्मी हो गये । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

No comments:

Post a Comment