Saturday, October 23, 2021

Crime Report on 23 Oct

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 174/21 दिनांक 22-10-2021 अधीन धारा 20,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्दरनगर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी विजय कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत अरुण कुमार सपुत्र श्री मदन लाल निवासी गांव व डाकघर रजयाना 53 मील तहसील नगरोटा बगंवा जिला कांगड़ा व भरत सपुत्र श्री राज कुमार निवासी गांव व डाकघर घ्रुकरीतेह जिला कांगड़ा के कब्जा से 503 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1.     अभियोग संख्या 104/21 दिनांक 22-10-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कश्मीर सिंह सपुत्र श्री जीत राम निवासी गांव कलेहडी डाकघर बलहडा तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी की शिकायत पर  पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22-10-2021 को लालमन सपुत्र श्री हरि सिंह निवासी गांव कलेहड़ी डाकघर बलहडा तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.     अभियोग संख्या 105/21 दिनांक 23-10-2021 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता जगदीश चन्द सपुत्र श्री गिन्द्र राम गांव कलेड़ी डाकघर बलड़ा तहसील बलद्वारा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22-10-2021 को शिकायतकर्ता की पहली पत्नी के दोनों बेटों (कमल जीत व देव राज) ने रास्ता रोककर  मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3.     अभियोग संख्या 106/21 दिनांक 23-10-2021 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कमलजीत सिंह सपुत्र श्री जगदीश चन्द  निवासी गांव कलेड़ी डाकघर बलड़ा तहसील बलद्वारा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22-10-2021 को पिता जगदीश चन्द व दया राम सपुत्र श्री  गुलाव चन्द निवासी गाँव वरैकरी ने रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

4.     अभियोग संख्या 180/21 दिनांक 23-10-2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना ऑट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता गंगन ठाकुर सपुत्र श्री सनमल ठाकुर निवासी नेपाल की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22-10-2021 को ललीत कुमार सपुत्र श्री योगिन्दर निवासी गांव व डाकघर दुदर व दामरु निवासी नेपाल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना के मामले

1.     अभियोग संख्या 280/21 दिनांक 22-10-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी उ.नि. सुभाष चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22-10-2021 को एच.आर.टी.सी. बस न. एच.पी.12(एफ)-6784 व मोटर साईकिल न. एच.पी.31(ए)-7672 की मुकाम पुंघ (सुन्दरनगर) में भिड़त हो गई । जिससे बस ड्राइवर हेमु राम सपुत्र श्री पोषु राम निवासी गांव काथला डाकघर मलोह तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी को चोटिल हुआ है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.     अभियोग संख्या 281/21 दिनांक 22-10-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता गांधी राम सपुत्र स्व. श्री संन्त राम निवासी गांव चमुखा डाकघर सिहली तहसील सुन्दररनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22-10-2021 को मुकाम पुंघ (सुन्दरनगर) रोड में एक अज्ञात कार ने शिकायतकर्ता को टक्कर मार कर जख्मी कर दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

No comments:

Post a Comment