Friday, August 27, 2021

Crime Report on 27 August

सार्वजनिक मार्ग बाधित करने का मामला

                                                अभियोग संख्या 180 /21 दिनाँक 26.08.2021 अधिन धारा 283 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी हि.प्र. में उ.नि. रणजीत सिहं प्रभारी पुलिस चौकी कोटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य  कर्मचारियों के साथ गस्त पर कोटली बाजार में मौजूद था पाया कि इन्द्र   सिंह   सपुत्र श्री धौला राम गांव व डाकघर समराहण तहकोटली जिला मण्डी हिप्रने दुकान के बाहर तक कबाड़ फैला रखा था जिससे  सार्वजनिक मार्ग बाधित हो रहा था । उपरोक्त  इन्द्र सिहं के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

सड़क दुर्घटना का मामला

                                    अभियोग संख्या 267/21 दिनांक 26.08.2021 अधीन धारा 279,337 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता  गुम्मा देवी पत्नी श्री नानक चन्द निवासी गांव व डाकघर सरकीधार तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अपने पति के साथ स्कूटी नं. एच.पी.33-1480 पर सवार होकर रिवालसर से आ रहे थे तो एक मोटरसाईकिल नं. एच.पी. 31ए-6746 जो कि तेज़ रफ्तार से एवं लापरवाही से मोटरसाईकिल चला रहा थे ने इनकी स्कूटी को टक्कर मार कर दुर्घटनाग्रस्त  कर दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

महिला की लज्जा भंग करने का मामला

                                    अभियोग संख्या 142/21 दिनांक 26.08.2021 अधीन धारा 354ए ,323,504 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में एक महिला  की शिकायत पर पंजीकृत हुआ कि दिनाँक 25.08.2021 को पुने राम नामक व्यक्ति द्वारा उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया है । उपरोक्त व्यक्ति से खिलाफ अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

No comments:

Post a Comment