Tuesday, August 24, 2021

CRIME REPORT ON 24 AUG.


 

एन0डी0पी0एस0  अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 99/2021 दिनांक 23.08.2021 अधीन धारा 18,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में म0आ0 मनोज कुमार न0 100 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.08.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम घोड़ा फार्म (कमान्द) में  पर मौजूद था तो कार न0 (एच0पी0-33बी0-7212) की तलाशी लेने पर जय सिंह सुपुत्र श्री चरण सिंह  निवासी बजोट डाकघऱ ठलढूखोड तहसील पधर जिला मण्डी (हि0प्र0) व बलबीर सिंह सुपुत्र श्री नन्द लाल निवासी जुकाण डाकघर ठलडूखोड़ तहसील पधऱ जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 506 ग्रांम अफीम बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1        अभियोग संख्या 231/2021 दिनांक 23.08.2021 अधीन धारा 341, 323,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री ब्रह्मदास निवासी डूहग तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.08.2021 को जब शिकायतकर्ता व हरिमन के साथ वापिस घर आ रहे थे तो तीन नामालूम व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उनके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 

2    अभियोग संख्या 110/2021 दिनांक 23.08.2021 अधीन धारा 451,323,504,506, 427,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मोहन लाल निवासी वाली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.08.2021 को धर्म सिंह, मोहिन्द्र सिंह व शारदा ने शिकायतकर्ता के घर के आंगण में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

                        

 

 

                                                                                                     

No comments:

Post a Comment