Wednesday, April 28, 2021

CRIME REPORT ON 28 APRIL


रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1         अभियोग संख्या 113/2021 दिनांक 28.04.2021 अधीन धारा 451,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अजय चन्देल सुपुत्र श्री ओम सिंह चन्देल निवासी हाउस न0 2/3 पुंग डाकघर भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  27.04.2021 को हरीश गुप्ता उर्फ काचरु ने शिकायतकर्ता के घर के आंगन में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभिय़ोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में  लाई जा रही है ।

 

2          अभियोग संख्या 114/2021 दिनांक 28.04.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हरीश गुप्ता सुपुत्र श्री अमर गुप्ता निवासी हाउस न0 114/5 हरीपुर डाकघर चतरोखडी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  27.04.2021 को अजय चन्देल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है।

 धोखाधडी का मामला

अभियोग संख्या 106/2021 दिनांक 27.04.2021 अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता डा0 मौलश्रीलता पत्नी श्री ह्ररदेश कुमार शर्मा निवासी ठाकुरद्वारा तहसील सदर भ्यूली जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.04.2021 को शिकायतकर्ता की बडी बहन हेमलता के एस0बी0आई0 खाते से  आनलाईन धोखाधडी करके धोखेवाजों ने क्रमश: तीन बार कुल 1,60,430/ रुपये निकाल लिये ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 लोकमार्ग में वाधा डालने के मामले

1        अभियोग संख्या 107/2021 दिनांक 27.04.2021 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मु0आ0 भवदेव न0 150 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पण्डोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.04.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम पण्डोह बाजार में मौजूद था तो पाया कि साहेबान सुपुत्र श्री शरीफ गांव लक्षमन पुर मटेई डाकघऱ नानपारा तहसील गुरगुटा जिला बैहराईच (यू0पी0) ने सडक के साथ ही रेहडी लगा रखी है जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात मे वाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

  2        अभियोग संख्या 108/2021 दिनांक 27.04.2021 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  मु0आ0 सन्तोष कुमार न0 74 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  27.04.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सुक्कीबाई में मौजूद था तो पाया किय रिंकु शर्मा पुत्र रामानन्द गांव चडीयाना डाकघऱ दुदर तहसील सदर जिला मण्डी  ने सडक के साथ ही रेहडी लगा रखी है जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 

                                                                                                                   

 

 

No comments:

Post a Comment