Saturday, April 17, 2021

CRIME REPORT ON 17 APRIL

 

आबकारी अधिनियम के मामले

 1      अभियोग संख्या 95/2021 दिनांक 17.04.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी-II के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  लोअर समखेतर में मौजूद था तो ओम प्रकाश सुपुत्र श्री राम सिंह निवासी भरयारा तहसील कोटली जिला मण्डी के कब्जा से 28 बोतले अंग्रेजी शराब की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2   अभियोग संख्या 94/2021 दिनांक 16.04.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 तेज सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.04.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गोखडा में मौजूद था तो मित्र पाल सुपुत्र श्री कन्हैया लाल निवासी पपराहल डाकघर बलोह तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  2 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

  3      अभियोग संख्या 76/2021 दिनांक 16.04.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनिय़म पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 संजीव सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थान हुआ कि दिनांक 16.04.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो वचित्र सिंह सुपुत्र स्व0 श्री भीम सेन निवासी मोहनघाट्टी तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 2 बोतलें देसी  शराब, 4 बोतलें बीयर की  बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1         अभियोग संख्या 28/2021 दिनांक 16.04.2021 अधीन धारा 341,323,427 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कपूर चन्द सुपुत्र श्री उधम सिंह निवासी भ्यूरा डाकघऱ कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.04.2021 को  जब शिकायतकर्ता दाडी से अपनी कार न0( एच0पी040ई0-2879) से घर जा रहा था तो चैलचौक के पास 8-10 व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर शिकायतकर्ता की गाडी का शीशा तोड़ दिया तथा शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की जिस कारण शिकायतकर्ता को चोटें आई हैं ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

 

2       अभियोग संख्या 103/2021 दिनांक 16.04.2021 अधीन धारा 504,506,509,34  भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री फूला देवी पत्नी श्री हिरदा राम निवासी मसोग डाकघर नालग तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.04.2021 को जब शिकायतकर्ता  अपने गउसैड की ओर जा रही थी तो राजू ठाकुर, द्रोपदी देवी व सीमा देवी ने शिकायतकर्ता  के साथ गाली-गलौच किया  जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3          अभियोग संख्या 104/2021 दिनेंक 16.04.2021 अधीन धारा 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति द्रोंपदी देवी पत्नी श्री राजू राम निवासी मसोग डाकघर नालग तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31.03.2021 को  फूला देवी  ने शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौच किया व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

 

 

 

                                                                                                                                     

 

No comments:

Post a Comment