Wednesday, December 2, 2020

CRIME REPORT ON 02 DEC.

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 425/2020 दिनांक 02.12.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनिय़म पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक 02.12.2020 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों  के साथ गश्त पर मुकाम मरेड़ में मौजूद था तो गगन कुमार उर्फ सोनू सुपुत्र श्री हुक्म चन्द निवासी मरेड़ डाकघऱ बग्गी तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की गउशाला की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से  84 बोतलें  देसी शराब व 69 बोतलें अग्रेंजी शराब की बरामद कीं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 423/2020 दिनांक 01.12.2020 अधीन धारा 341, 323,147,148,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री दीक्षित नारंग सुपुत्र श्री ईश्वर दास निवासी रत्ती डाकघऱ बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.12.2020 को  मोहम्मद रफी ने अन्य पांच व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2        अभियोग संख्या 422/2020 दिनांक 01.12.2020 अधीन धारा 147,148,149,149,451,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस  थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मुहम्मद रफी सुपुत्र श्री ईस्माइल मोहम्मद निवासी डीनक डाकघऱ कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायतकर्ता पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.12.2020 को गाडी न0(एच0पी065बी0-9800) के चालक व अन्य पांच ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

नोट:-  

 पुलिस थाना हटली जो कि दिनांक 25.11.2020 को कुछ पुलिस कर्मचारियों के कोविड-19 के पाजीटिव आने पर एहतियाती तौर पर अस्थाई रुप से बन्द किया गया था जो कि आज दिनांक 02.12.2020 से आम जनता के लिये सुचारु रुप से खोल दिया गया है । 

No comments:

Post a Comment