Monday, January 20, 2020

CRIME REPORT ON 20 JAN.

एन0डी0पी0एस0अधिनियम के मामले

 

1        अभियोग संख्या 14/2020 दिनांक 19.01.2020  अधीन धारा 20 मादर पदार्थ अधिनिय़म पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 राम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर था तो बस न0 (एच0पी053ए0-5077) की तलाशी करने पर कार्तिक नय्यर सुपुत्र श्री गोपा सिंह निवासी हाउस न0 1276सैक्टर- 9 फरीदावाद (हरिय़ाणा) उम्र 21 साल के कब्जा से  12 ग्रांम चरस बरामद की ।  मु0आ0 यशपाल न0 14 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  औट  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 15/2020 दिनांक 19.01.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनिय़म पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 नीरत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.01.2020 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर था तो बस न0( एच0पी065-2306) की तलाशी करने पर बेलम कुन्डा रामा सुर्वय्यम सुपुत्र श्री नागेश्वर राव निवासी हाउस न0 17-121/12 बरी स्ट्रीट नरसूपुरम, कोठापाली पंचिम गोदावरी  बैस्ट (आन्ध्रांप्रदेश) उम्र 24 साल केकब्जा से 10 ग्रांम चरस बरामद की ।  उ0नि0 यशपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

लोक मार्ग  में बाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या 09/2020 दिनांक 19.01.2020 अधीन धारा 283  भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में आ0 अशोक कुमार न0 611 पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बरच्छवाड़ में मौजूद था तो पाया कि  समित कुमार सुपुत्र श्री राम सेवक निवासी सिरोधी जिला बरेली ( उत्तर-प्रदेश) ने सड़क के साथ ही रेहडी लगा रखी है जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । आ0 अशोक कुमार न0 611 पुलिस थाना सरकाघाट मामले  का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

No comments:

Post a Comment