Friday, January 17, 2020

CRIME REPORT ON 17 JAN.

आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 10/2020 अधीन धारा 16.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 ज्वाला सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनांक 16.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  भाटूलधार में मौजूद था तो  गोमत राम सुपुत्र श्री माधू राम निवासी गडालू ड़ाकघर समनाचनी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी (हि0प्र0)  के ढाबा की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 1500 मी0लि0 देसी शराब बरामद की ।   स0उ0नि0 ज्वाला सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 11/2020 दिनांक 16.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 ज्वाला सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  भाटलूधार में मौजूद था तो  यशवन्त सिंह सुपुत्र श्री भीमी राम निवासी  बग्गी डाकघर सोमनाचनी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 750 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । स0उ0नि0 ज्वाला सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

3        अभियोग संख्या 13/2020 दिनांक 16.01.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में उ0नि0 यशपाल  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.01.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  पनारसा में मौजूद था तो महेश्वर सुपुत्र श्री कर्म चन्द निवासी पाली डाकघऱ पनारसा तहसील औट जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 4500 मी0लि0  देसी शराब बरामद की । उ0नि0 यशपाल  अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 13/2020दिनांक 17.01.2020 अधीन धारा 451,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कमलदीप सुपुत्र श्री नरेन्द्र कुमार निवासी पौडाकोठी तहसील निहरी जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.01.2020 को छब्बी राम, ललित कमार व देशराज ने शिकायतकर्ता  के घर के आंगन में प्रवेश करके उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 सरोज कुमार न0  865 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण  कर रहे हैं । 

नोट :-    

इस महीने के तीसरे रविवार को (दिनाँक 19.01.2020 ) पीड़ित/शिकायतकर्ता दिवस के  रुप में मनाया जाएगा जिसके अन्तर्गत इस जिला के निम्नलिखित राजपत्रित अधिकारी समय 11 बजे प्रात: से 4 बजे शाम निम्नलिखित पुलिस थानों में लोगों की शिकायतें/समस्याएं सुनेंगे व मौके पर उनका निपटरा नियमानुसार करेंगे ।

          पुलिस थाना बार ब्यौरा इस प्रकार से है :-

 

क्रम.सं.

अधिकारी का नाम

पुलिस थाना

1

श्री पुनीत रघुहि.पु.से. अति.पुलिस अधीक्षक मण्डी

बी0एस0एल0 कलौनी

2

श्री मानव वर्मा, भा.पु.से. सहायक पुलिस अधीक्षक मण्डी

बल्ह

3

 श्री कर्ण सिंह गुलेरियाहि.पु.से. उप. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)मण्डी

महिला पुलिस थाना भ्यूली

4

श्री मदन काँत शर्मा , हि.पु.से. उप.मण्डल पुलिस अधिकारी पधर

हटली( बल्द्वाडा)

5

श्री अरुण मोदीहि.पु.से.उप.मण्डल पुलिस अधिकारी करसोग

जंजैहली

6

श्री चन्द्रपाल सिंहहि.पु.से. , उप.मण्डल पुलिस अधिकारी सरकाघाट

धर्मपुर

7

श्री गुरबचन सिंह, हि0पु0से0, उप.मण्डल पुलिस अधिकारी सुन्दरनगर

सदर

8

श्री अनिल पटियाल, हि0पु0से0, उप.पुलिस अधीक्षक (L/R)

औट

 

No comments:

Post a Comment