Thursday, December 12, 2019

Crime Report 11 Dec


आबकारी अधिनियम के मामले

1     अभियोग संख्या 344/19 दिनांक10.12.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक कमल कान्त प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम तरोट में मौजूद था तो कशु सुपुत्र स्व0 श्री सन्त राम निवासी तरोट डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 5 लीटर अबैध शराब बरामद की। निरीक्षक कमल कान्त प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2   अभियोग संख्या 345/19 दिनांक 10.12.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम रोपा में मौजूद था तो संजीव कुमार सुपुत्र श्री कान्शी राम निवासी लुहाखर डाकघर कपाही तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 125 मी0लि0 अंग्रेजी शराब व 200 मी0लि0 देसी शराब बरामद की। स0उ0नि0  ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

  एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 336/19 दिनांक 11.12.19 अधीन धारा 21, 29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  मु0आ0 टेक चन्द न0 03 अन्वेनषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.12.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम पुल-घराट में मौजूद था तो कार न0 (एच0पी0-0के-2112) की तलाशी करने पर विवेक शर्मा  सुपुत्र श्री कश्मीर सिंह निवासी गाँव कुठेङ डाकघर देवब्रारता तहसील सरकाघाट जिला मण्डी(हि0प्र0) उम्र 24 वर्ष तथा चमन लाल सुपुत्र श्री शेष राम निवासी गाँव शनाग डाकघर बाहुंग तहसील मनाली जिला कुल्लु उम्र 32 वर्ष  के कब्जा से 1.30 ग्राम हेरोईन ( चिट्टा) बरामद किया । उप नि0 राम गोपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

No comments:

Post a Comment