Sunday, December 23, 2018

Crime Report on 23 Dec

          आबकारी अधिनियम के मामले

 

1.     अभियोग संख्या 364/18 दिनांक 22.12.2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0  राम गोपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.12.18  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर हीरा सिंह सपुत्र श्री देवी रुप निवासी चढीयारा, डाकघर गुटकर जिला मण्डी के कब्जा से 5 बोतलें देशी शराब बरामद की । स0उ0नि0  राम गोपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.     अभियोग संख्या 365/18 दिनांक 22.12.2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ0नि0  रमेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी शहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.12.18  समय 7.10 बजे शाम मुकाम पुरानी मण्डी में जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो  यशपाल कपूर सपुत्र श्री मुरारी लाल कपूर निवासी मकान नं.  157/2, पुरानी मण्डी, जिला मण्डी के कब्जा से 12 बोतलें देशी शराब व 12 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की । उ0नि0  रमेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी शहर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.     अभियोग संख्या 121/18 दिनांक 22.12.2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी पुलिस थाना गोहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम रतेहडी में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर इन्द्रा देवी पत्नी श्री बुद्धी सिंह निवासी रतेहडी, डाकघर व तहसील चच्योट जिला मण्डी के कब्जा से 2250 मि.ली. अवैध शराब बरामद की । उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी पुलिस थाना गोहर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4.     अभियोग संख्या 163/18 दिनांक 22.12.2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में स0उ0नि0 राज कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना धर्मपुर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.12.18 समय 7.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त व यातायात चैकिंग पर मुकाम मण्डप में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर सीता राम सपुत्र श्री मेहर सिंह निवासी गांव चौकी डाकघर टौर जाजर, तहसील धर्मपुर जिला मण्डी जिला मण्डी के कब्जा से 12 बोतलें देशी शराब बरामद की । स0उ0नि0 राज कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना धर्मपुर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5.     अभियोग संख्या 306/18 दिनांक 22.12.2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 कृष्ण कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.12.18 समय 4.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बतैल में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर प्रकाश चन्द सपुत्र श्री मिलखी राम निवासी गाँव व डाकघर भाँबला तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी के कब्जा से 800 मि.ली. देशी शराब300 मि.ली. अंग्रेजी शराब बरामद की । स0उ0नि0 कृष्ण कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

6.     अभियोग संख्या 307/18 दिनांक 22.12.2018 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.12.18 समय 5.40 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर सुरेन्द्र कुमार सपुत्र श्री बालम राम निवासी लुनी जोल, डाकघर रोपडी, तहसील सरकाघाट जिला मण्डी के कब्जा से 4125 मि.ली. देशी शराब बरामद की । स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

मादक पदार्थ अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 315/18 दिनांक 22.12.18 अधीन धारा 20,21 व 29 मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर, जिला मण्डी में मु.आ. गिरधारी लाल नं. 30 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 22.12.2018 समय करीब 11.05 बजे प्रात:  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम पुंग में बराये नाकाबन्दी मौजूद था तो एक कार को चैक करने पर उसमे सवार कशीश कुमार सपुत्र श्री रोशन लाल निवासी धरवाथु, डाकघर लोहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी व अकांकशा पुत्री श्री नवीन सेन निवासी गांव व डाकघर महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 0.600 मिलीग्राम हेरोइन  व 1.500 मिलीग्राम चरस बरामद की । । मु.आ. संजीव कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर  इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

          सरकारी कर्मचारी  के कर्तव्य पालन में बाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या 316/18 दिनांक 22.12.18 अधीन धारा 353,506 भा.दं.सं. पुलिस थाना सुन्दरनगर, जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री पवन कुमार जम्वाल, प्रधानाचार्य महाराजा लक्षमणसेन महाविद्यालय सुन्दरनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 22.12.18 समय 1.30 बजे शाम संजय शर्मा , सहायक प्रवक्ता भौतिक विज्ञान ने  शिकायतकर्ता की डियूटी में बाधा उत्पन्न की व जान से मारने की धमकी भी दी । स.उ.नि. ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

            चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  294 चालान व  उल्लंघनकर्ताओं से 40,200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 13 चालान व 1300/- रुपये जुर्माना बसूल किया व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान व 18,400/- रुपये जुर्माना बसूल किया है 

No comments:

Post a Comment