Friday, July 28, 2017

CRIME REPORT ON 28 JULY


1.आबकारी अधिनियम का मामलाः-

1.अभियोग सँख्या 105/17 दिनांक 27.07.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर में निरीक्षक चाँद किशोर प्रभारी थाना गोहर के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 27.07.2017 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ गश्त डयुटी पर मौजुद था तो गुप्त सुचना के आधार पर नेर सिंह सुपुत्र श्री झाबे राम निवासी गाँव कासण डा0 तहसील चच्योट के कब्जा से 06 बोतल देशी शराब वरामद हुई है। निरीक्षक चाँद किशोर प्रभारी थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग सँख्या 205/17 दिनांक 27.07.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर में उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना सदर के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 27.07.2017 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ रिजेन्ट पाम होटल के पास यातायात चैकिंग डयुटी पर मौजुद था तो दौराने चैकिंग गाडी न0 एच0पी0 33 डी 9363 के चालक लाभ सिंह सुपुत्र श्री देवी सिंह निवासी गाँव कोट डा0 बीर तहसील सदर के कब्जा से 04 पेटी ग्रीन लेवल , 01 पेटी मैक्डवेल व 04 बोतल रायल स्टैग बरामद हुई हैं। उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. अभियोग सँख्या 68/17 दिनांक 27.07.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर में सहायक उप निरीक्षक हरनाम सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना धर्मपुर के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 27.07.2017 को समय करीब 06.45 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम लौंगणी में गश्त डयुटी पर थे तो गुप्त सुचना के आधार पर अश्वनी कुमार सुपुत्र चेत राम निवासी गाँव तरयाम्बला डा0 लौंगणी तहसील धर्मपुर की दुकान से 5250 मिलीलिटर देशी शराब बरामद हुई हैं। सहायक उप निरीक्षक हरनाम सिंह, अन्वेषणाधिकारी थाना धर्मपुर  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2.सङक हादसे के मामले:-

1.अभियोग संख्या 66/17 दिनांक 27-07-2017 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी  में शिकायतकर्ता  आरिफ सुपुत्र इम्तियाज खान निवासी गाँव  व डा0 बथेरी तहसील पधर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 27.07.2017 समय करीब 06.015 बजे शाम यह कटौला से अपने घर जा रहा था तथा जब यह अलगन में पहुँचा तो एक मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 33-5173 तेज गति से आया व सङक से 20 फुट निचे गिर गया जिल कारण मोटरसाईकिल सवार साहिब राम व मोहम्मद अली को चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी राजेन्द्र कुमार, अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी कमांद इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामले :-

 

1.अभियोग संख्या 69/17 दिनांक 27-07-2017 अधीन धारा 341, 323 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राजन सुपुत्र कृष्ण बहादुर निवासी गाँव चौगान डा0 व तहसील बैजनाथ जिला काँगडा की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 27.07.2017 को समय करीब 07.00 बजे रात जब यह सयोह कैंची मोङ के पास था तो विपन कुमार ने इसका रास्ता रोककर मारपीट की है। मुख्य आरक्षी संजीव कुमार, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2. अभियोग संख्या 204/17 दिनांक 27-07-2017 अधीन धारा 341, 323, 504,506, 34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता डुमणी देवी पत्नी श्री झाली राम निवासी गाँव भवसा डा0 देऔरी तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 27.07.2017 को जब यह पानी लाने जा रही थी तो रास्ते में दिवो देवी व उसके पति देवी राम ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है। सहायक उप निरीक्षक हेम राज,प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. अभियोग संख्या 206/17 दिनांक 28-07-2017 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता नन्दन सैणी सुपत्र दीपक सैणी निवासी म0न0 365/5 सैण मोहल्ला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.07.2017 को जब यह कालेज ग्राँउड से घर जा रहा था तो साहिल गुप्ता ने इसका रास्ता रोककर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है। उप निरीक्षक मोहिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. अभियोग संख्या 166/17 दिनांक 28-07-2017 अधीन धारा 451, 504 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता सोमा देवी पत्नी स्व श्री तुलसी राम निवासी गाँव रोपङी धार डा0 रोपडी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की  शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 27.07.2017 को समय करीब 09.30 बजे रात संजय कुमार ने इसके बरामदा में आकर  आवाजें लगाई तथा गाली गलौच किया। उप निरीक्षक पृथ्वी सिंह, अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

4. चालानः-

 

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 281 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 50,800/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 14 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1400 /-रुपये जुर्माना वसुल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 05 चालान व 800/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है।

 

 


 

No comments:

Post a Comment