Friday, July 14, 2017

CRIME REPORT ON 14 JULY


1.मादक दवा व मादक पदार्थ अधिनियम का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 69/17 दिनांक 13.07.2017 अधीन धारा 20,29-61/85 मादक दवा व मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में उप निरीक्षक लाल सिंह प्रभारी थाना औट के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 13.07.2017 को जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ औट सुरंग के पास नाकाबन्दी व यातायात चैकिंग डयुटी पर थे तो समय करीब 08.30 बजे रात एक गाडी न0 एच0पी0 01 एच 1455 कुल्लु की तरफ से आई। जिसमें अश्वनी कुमार सुपुत्र वलदेव सिंह निवासी सालण बल्ह डा0 केरर तहसील बङसर जिला हमीरपुर, सुमित कुमार सुपुत्र रमेश कुमार निवासी वार्ड न0 4 नारायण नगर भोटा, ,संदीप कुमार सुपुत्र मलकित सिहं निवासी नारायण नगर भोटा जिला हमीरपुर, अयान सिंह सुपुत्र हिरा लाल निवासी वार्ड न0 3 मैल डा0 मगान तहसील सैन्ज जिला कुल्लु व ओम प्रकाश सुपुत्र प्रेम दास निवासी गाँव नगहन डा0 मोगाह तहसील करसोग जिला मण्डी सफर कर रहे थे दौराने तलाशी इनके कब्जा से 390 ग्राम चरस बरामद हुई है। अभियोग में उपरोक्त सभी को गिरफ्तार किया गया है। उप निरीक्षक लाल सिंह प्रभारी थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2.सङक हादसे का मामलाः-

1.अभियोग संख्या 123/17 दिनांक 14.07.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता शेर सिंह सुपुत्र श्री पुर्ण चन्द निवासी गाँव झलवाण डा0 जलपेहङ तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 13.07.2017 को समय करीब 08.15 बजे रात यह पैदल अपने घर जा रहा था जब यह क्रिसेंट स्कुल के पास गरोडु में पहुँचा तो जोगिन्द्रनगर की तरफ से एक मोटरसाईकिल चालक तेज गति से आया व इसको पीछे से टक्कर मार दी जिस कारण इसे चोटें आई हैं। उप निरीक्षक सुशील कुमार अन्वेषणधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

3.गृह अतिचार, रास्ता रोककर गाली गलौच , मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 67/17 दिनांक 13.07.2017 अधीन धारा 341,323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चन्द्रमणी सुपुत्र श्री रुप चन्द निवासी गाँव सारती डा0 महोगी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि यह वार्ड न0 1 खारी का पंचायत सदस्य है दिनांक 13.07.2017 को समय करीब 10.30 बजे दिन जब यह मनरेगा के फार्म भर रहा था तो गणेश दत सुपुत्र श्री पुर्ण चन्द वहाँ पर आया व इसके साथ लात मुक्कों से मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी है। सहायक उप निरीक्षक बलवीर सिंह, प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.अभियोग संख्या 68/17 दिनांक 13.07.2017 अधीन धारा 341,323, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता गणेश दत सुपुत्र श्री पुर्ण चन्द निवासी गाँव सारती  डा0 महोगी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है दिनांक 13.07.2017 को समय करीब 10.00 बजे दिन इसने अपनी बहन दुरामणी को मनरेगा का फार्म भरने के लिये पंचायत सदस्य चन्द्रमणी के पास भेजा था,  कुछ देर के बाद दुरामणी वापिस आ गई व उसने इसे बतलाया कि चन्द्रमणी फार्म नही भर रहा है जब यह चनद्रमणी को पुछने गया तो उसने इसका रास्ता रोककर लात मुक्कों से मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी है। सहायक उप निरीक्षक बलवीर सिंह, प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.अभियोग संख्या 124/17 दिनांक 14.07.2017 अधीन धारा 451,323 भा0द0 स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता दुनी चन्द  सुपुत्र श्री सुख राम  निवासी गाँव मैनभरोला डा0 सैन्थल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 14.07.2017 को समय करीब 09.00 बजे प्रातः दान सिंह सुपुत्र श्री बली राम निवासी गाँव गाँव मैनभरोला डा0 सैन्थल तहसील जोगिन्द्रनगर  इसके आँगन में आय़ा व इसके साथ मारपीट की जिससे इसे चोटें आई हैं। सहायक उप निरीक्षक रणजीत सिंह, प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4.अभियोग संख्या 163/17 दिनांक 13.07.2017 अधीन धारा 341, 323, 427 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मोहित सुपुत्र श्री वेद प्रकाश  निवासी गाँव छातडू डा0 कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 13.07.2017 को समय करीब 05.30 बजे शाम यह अपने मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 33बी 8766 में घर जा रहा था तो रतन ने इसका रास्ता रोककर मारपीट की व इसका मोबाईल फोन तोड दिया, जिस कारण इसे चोटें आई हैं। सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र ठाकुर , अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

4. आबकारी अधिनियम के मामलेः-

1.अभियोग संख्या 128/17 दिनांक 13.07.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में सहायक उप निरीक्षक जीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 13.07.2017 को समय करीब 05.45 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम बानगलू में गश्त पर थे तो गुप्त सुचना के आधार पर जोगिन्दर सिंह सुपुत्र दुर्गा दास निवासी बानगलु डा0 चुरढ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा 24 बोतल देशी शराब बरामद हुई। सहायक उप निरीक्षक जीत सिंह, प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. .अभियोग संख्या 129/17 दिनांक 13.07.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में सहायक उप निरीक्षक जीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 13.07.2017 को समय करीब 07.00 बजे शाम जब ये अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम चौरी में गश्त  पर थे तो गुप्त सुचना के आधार पर पार्वती देवी पत्नी शक्तिधऱ  दुर्गा दास निवासी चौरी डा0 चुरढ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा 10 बोतल देशी शराब बरामद हुई। सहायक उप निरीक्षक जीत सिंह, प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

5. चालानः-

1.मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 361 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 36,200/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 50 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 5000/-रुपये जुर्माना वसुल किया गया है।

 

 


 

 

No comments:

Post a Comment