आज 4.40 बजे सुबह जडोल के पास एक बोल्वो बस नम्बर DD01B9299 जो कि मजनू टिल्ला(दिल्ली) से मनाली की ओर जा रही थी जिसे ड्राईवर रुप सिंह सपुत्र अमी चन्द हाऊस नम्बर 197 बार्ड नम्बर-9 डाकघऱ ढालपुर न्यू कलौनी गान्धी नगर जिला कु्ल्लू (हि.प्र.)चला रहा था, अनियन्त्रित होकर आगे जा रहे Eicher कैन्टर नम्बर RJ02GB5374 जिसमें पाईपें लोढ की हुई थी, के पीछे टकरा गई तथा ट्रक दूसरी लेन में चला गया, जिस कारण उपरोक्त बस चालक को गम्भीर चोटें आईं तथा जिसे एम्बुलैस से मैडीकल कालेज नेरचौक ले जाया गया जहां पर उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । ट्रक चालक तथा बस की अन्य सवारियों को मामूली चोटे आई हैं।मामलें में जांच जारी है ।
No comments:
Post a Comment