Monday, June 22, 2020

CRIME REPORT ON 22 JUNE

एन0डी0पी0एस0अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 119/2020 दिनांक 21.06.2020 अधीन धारा 20,25,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 राम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.06.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम थलौट में मौजूद था तो कार न0 एच0पी0 (32ए0-6197) की तलाशी करने पर खेम सिंह सुपुत्र श्री नोख सिंह उम्र 30 साल, फलाद सुपुत्र श्री वेद राम उम्र 21 साल व  नरोत्तम राम सुपुत्र श्री बेली राम उपरोक्त सभी निवासी दंदैहली डाकघर सोम-नाचनी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 275 ग्रांम चरस बरामद की । मु0आ0 य़शपाल न0 14 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 

No comments:

Post a Comment