दो अलग-2 मामलों में 424.62 ग्रांम चरस की बरामदगी
दिनांक 14.02.2024 को मण्डी पुलिस द्वारा दो अलग-2 मामलों में 415 ग्रांम व 9.62 ग्राम चरस बरामद की गई ।
पहले मामले में सुन्दरनगर पुलिस द्वारा नाकाबन्दी के दौरान CTU( चण्डीगढ ट्रांसपोर्ट अन्डरटेकिंग) बस की तलाशी के दौरान निखिल डवास पुत्र श्री नरेन्द्र सिंह डवास निवासी 61 चौक वाली गली सलाहपुर माजरा नॉर्थ बैस्ट दिल्ली -110081 व अंकित कुमार पुत्र श्री प्रियव्रत गांव व डाकघर खैरा, नजफगढ साउथ वैस्ट दिल्ली-110043 के कब्जा से 415 ग्रांम चरस को बरामद किया है । दोनों के विरुद्व मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है व अदालत ACJM कोर्ट नम्बर-1 सुन्दरनगर से 16.02.2024 तक तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया है ।
दूसरे मामले में सरकाघाट पुलिस द्वारा सुरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री सोमपाल गांव झंझैल (सासनू ) डाकघर रोपडी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 39 साल के कब्जा से 9.62 ग्राम चरस बरामद की गई । आरोपी के विरुद्व मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
11250 मि0ली0 देसी शराब की बरामदगी
पिछले कल दिनांक 14.02.2024 को मण्डी पुलिस द्वारा दो अलग-2 मामलों में पुलिस थाना औट द्वारा 6750 मी0लि0 व 4500 मी0लि0 देशी शराब को बरामद किया गया जिसमें पहले मामलें में सोभे राम सपुत्र श्री भीमा राम गांव पटोगी डाकघऱ पनारसा तहसील औट जिला मण्डी की दुकान की तलाशी लेने पर 6750 मी0लि0 देशी शराब बरामद कर दी गई।दूसरे मामले में भेवा राम सुपुत्र भीमे राम निवासी बागी डाकघऱ सोमनाचनी तहसील बाली-चौकी जिला मण्डी के कब्जा से 4500 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । दोनो मामलों में आरोपियों के विरुद्व अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है तथा मामलों में जांच जारी है ।
सडक दुर्घटना में एक की मौत
पिछले कल 13.02.2024 को पुलिस थाना सुन्दरनगर में सडक दुर्घटना में मृत्यु से सम्बन्धित मामला पंजीकृत किया गया है । जिसमें मोटरसाईकिल सवार विपिन कुमार सपुत्र बच्चन सिंह गांव जिनणु डाकघऱ जुखाला तहसील सदर जिला बिलासपुर हि0प्र0 जो कि मोटरसाईकिल न0 HP 24D-4207 पर सवार होकर अलसू से फोरलेन की ओर जा रहा था, ने पुल पर खडे खराब ट्रक नम्बर HP 24D-7121 को पीछे से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शी अनिल कुमार के मुताबिक जब यह अपन दोस्त के साथ पैदल अलसू से बरमाणा की ओर जा रहा था तो इसने देखा कि उपरोक्त मोटरसाईकिल सवार तेज रफतारी से आया और खडे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी । मौका पर मौजूद लोगों ने गम्भीर रुप से घायल मोटरसाईकिल सवार को सरकाऱी एम्बुलैस से सुन्दरनगर अस्पताल पहुंचाया जहां पर मोटरसाईकिल सवार को डाक्टर द्वारा( Brought dead) मृत घोषित कर दिया गया । उपरोक्त सन्दर्भ में अभियोग अधीन धारा 279, 304(A) पंजीकृत कर लिया गया है । मामले मे जांच जारी है ।
No comments:
Post a Comment