Thursday, May 20, 2021

Crime Report 20 May

रास्ता रोक कर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले

1.  अभियोग संख्या 137/21 दिनांक 19-05-2021 अधीन धारा 341, 323, 504,  506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता दया राम सपुत्र श्री सोहन लाल निवासी गांव धार डाकघर नालग तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-05-2021 को दलीप कुमार सपुत्र श्री दुर्गा दास गांव धार डाकघर नालग ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवीही अम्ल में लाई जा रही है।

 

 

2.  अभियोग संख्या 133/21 दिनांक 19-05-21 अधीन धारा 323,504,506,341,447 व 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता मेहर चन्द सपुत्र श्री अमबरु राम निवासी गांव राओ डाकघर दयारगी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-05-2021 को संत राम सपुत्र श्री दासु, हंस राज सपुत्र श्री संत राम, मस्त राम सपुत्र श्री मुन्नी लाल निवासी गांव पाली डाकघर चोनाहन तहसील बल्ह जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता को रोक कर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवीही अम्ल में लाई जा रही है। 

 

 

 

हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के मामले

1.  अभियोग संख्या 73/21 दिनांक 19-05-2021 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस  थाना सरकाघाट जिला मण्डी में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्दर कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-05-2021 को गश्त के दौरान सह कर्मचारियों के साथ रमेश कुमार सपुत्र श्री हंस राज निवासी मुकाम गांव मतालग डाकघर मसेरन तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की दुकान से 12 बोतलें ऊना न-1 मार्का देसी शराब बरामद की।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवीही अम्ल में लाई जा रही है।

 

 

2.  अभियोग संख्या 131/21 दिनांक 19-05-21 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में स.उ.नि. लाल चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-05-2021 को गश्त के दौरान पुलिस कर्मचारियों के साथ तारा चन्द सपुत्र श्री चेत्रु राम निवासी गांव तमरोह चोंतरा तहसील बल्ह जिला मण्डी से मुकाम दयारगी से एक झोंपड़ी में 1 लीटर देसी शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवीही अम्ल में लाई जा रही है।

No comments:

Post a Comment