Thursday, July 30, 2020

CRIME REPORT ON 30 JULY

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 132/2020 दिनांक 29.07.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.07.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम निहरी में मौजूद था तो कृष्ण लाल सुपुत्र स्व0 श्री ईश्वर दास निवासी फैगरू डाकघर व तहसील निहरी जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 5250 मी0लि0 देसी शराब बरामद की। स0उ0नि0 कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 लोक सेवक के आदेश की अवहेलना का मामला

अभियोग संख्या 124/2020 दिनांक 29.07.2020 अधीन धारा 188,269,270 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में मनमोहन सिंह प्रधान ग्रांम पंचायत काण्डा तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.07.2020 को सुशील कुमार सूद सुपुत्र श्री विशन दिगम्बर सूद निवासी बैसीगुलम नारायण नगर जिला होशियारपुर (पंजाब) से सैंजी ग्रांम पंचायत काण्डा तहसील करसोग स्थानीय प्रशासन को सूचित किये विना पहुंचा तथा उपरोक्त व्यक्ति द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथान से सम्बन्धित राज्य़ सरकार की अधिसूचना की उल्लंघना की है।स0उ0नि0बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस द्वारा दिनांक (24.07.2020 से 30.07.2020) तक हि0प्र0 पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 111 व 115 के अन्तर्गत  (फेस मास्क का उपयोग न करने पर) कुल 187 चालान किये गये तथा उल्लंघनकर्ताओं से 70,000 /-रुपये जुर्माना बसूल किया गया ।

 

No comments:

Post a Comment