आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 291/19 दिनांक 05.10.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह में स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.10.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम मंज्याहली में मौजूद था तो राजकुमार सुपुत्र श्री गुरदयाल निवासी लुहारड़ी डाकघर रन्धाड़ा तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 1050 मी0लि0 देसी शराब बरामद की। स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला
अभियोग संख्या 290/19 दिनांक 5.10.19 अधीन धारा 341, 323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नरेश कुमार सुपुत्र श्री शौजू राम निवासी भडयाल डाकघर टिक्कर तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.10.19 को शिकायतकर्ता के भाई दिले राम निवासी भड़याल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।स0उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 283 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 54,900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।
No comments:
Post a Comment