प्रैस विज्ञप्ति दिनाक 07.09.2018
आबकारी अधिनियम का मामलाः-
1. अभियोग संख्या 144/18 दिनाक 06.09.2018 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत हुआ है कि दिनाक 06.09.2018 को समय करीब 08.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित चारकुफरी के पास मौजूद थे तो इन्होनें अंगेश राज निवासी गांव कंजूपॉल, डा0 ठण्डापाणी, त0 करसोग जिला मण्डी के कब्जा से 1875 एम0एल0 देशी शराब बरामद की । इस अभियोग का अन्वेषण उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग कर रहे है ।
विशेष -
1. आज दिनाक 07.09.2018 को पुलिस लाईन मण्डी में सी0डी0आर0 एनालाईजर के बारे में एक दिन की वर्कसॉप का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 32 पुलिस कर्मचारियों को इलैक्ट्रोनिक सर्वलॉन्स के बारे में महेन्द्र रैड्डी, जो कि टैक्नीकल आर्केटेक्ट (Technical Architect) हैदराबाद तेलंगाना से आए है, ने जानकारी दी । जिससे पुलिस कर्मचारियों को साईबर से सम्बधित अपराधों को ट्रेसआउट करने में सहायता मिलेगी ।
चालानः-
1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत मोटर वाहन अधिनियम उलंघनकर्ताओं के 214 चालान व 43,100/- रुपये जुर्माना वसूल किया, खनन अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान किये तथा एन्टी समोकिंग के तहत 6 चालान व 600/- रुपये जुर्माना वसूल किया ।
No comments:
Post a Comment