Sunday, July 1, 2018

CRIME REPORT ON 01 JULY

                                          

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 156/18 दिनांक 1.07.18 अधीन धारा 20, 29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी मे नि0 गुरबचन सिंह प्रभारी  पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ हैं कि दिनांक आज दिनांक 01.07.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी मुकाम पुंग में मौजूद था तो  मण्डी की तरफ से आ रही हरियाणा रोडवेज बस न0 एच0आर0-37-सी0-8465 की  चैकिंग के दौरान मनजीत सिंह सुपुत्र श्री कर्म सिंह निवासी हाउस न0 707 बाल्मिकी मोहल्ला चन्डीगढ़, जिला रोपड़ (पंजाब) उम्र 24 साल तथा राहुल सुपुत्र श्री अजय कुमार निवासी हाउस न0 640 बाल्मिकी मोहल्ला चन्डीगढ़  जिला रोपड़ (पंजाब) उम्र 20 साल  के कब्जा से 902 ग्राम चरस बरामद की। नि0 गुरबचन  सिंह प्रभारी थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 

 आबकारी अधिनियम के मामले

 

1       अभियोग संख्या 106/18 दिनांक 30.06.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी मे उ0नि0 प्रदीप कुमार प्रभारी  थाना बी0एस0एल0कलौनी सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ हैं कि दिनांक 30.06.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त मुकाम नौलखा में मौजूद था जय कुमार सुपुत्र श्री बन्सी लाल निवासी नौलखा डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  के कब्जा से 51860 मि0ली0 अबैध शराब बरामद की। उ0नि0 प्रदीप कुमार प्रभारी थाना बी0एस0एल0कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2          अभियोग संख्या 119/18 दिनांक 30.06.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम अधिनियम पुलिस थाना  जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी मे स0उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी  पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ हैं कि दिनांक 30.06.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त मुकाम चौतड़ा में मौजूद था  तो  राम लाल सुपुत्र श्री शनांकु  राम निवासी नागण डाकघर  चौतड़ा  तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी  के कब्जा से 7 बोतल देसी शराब बरामद की। स0उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी  पुलिस चौकी घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 

 

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले  

1          अभियोग संख्या 155/18 दिनांक 30.06.18 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुरेश कुमार सुपुत्र श्री भगत राम निवासी बडोह  डाकघर चतरोखडी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.06.18 रवि, माया व गणेश ने शिकायतकर्ता  व उनकी माता दुर्गी देवी व राजेश कुमार का रास्ता रोककर उनके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 ललित कुमार न0 900 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2         अभियोग संख्या 170/18 दिनांक01.07.18 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति पार्वती देवी पत्नी श्री गिरधारी लाल निवासी कोठी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.07.18 को शिकायतकर्ता के चाचा-ससुर ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 मुन्शी राम  प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3          अभियोग संख्या 154/18 दिनांक 30.06.18 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति माया देवी पत्नी श्री  मनोज कुमार निवासी बडोह  डाकघर  चतरोखडी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.06.18 राकेश गुप्ता व हंसराज ने शिकायतकर्ता व देवर रवि दत्त का रास्ता रोककर उनके साथ मारपीट की ।  उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4          अभियोग संख्या 198/18 दिनांक 30.06.18 अधीन धारा 452,341, 323, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रकाश चन्द सुपुत्र श्री रुन्नु राम निवासी भटवाड़ डाकघर सधयाणा तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि संजय कुमार व उसकी पत्नी  गोदावरी ने  शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी दी तथा शिकायतकर्ता की जमीन पर भी अतिक्रमण कर लिया ।  स0उ0नि0 लछमी सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 199/18 दिनांक 01.07.18 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुसिल थाना सदर जिला मण्डी मे स0उ0नि0 किशोरी लाल प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर भी पंजीकृत थाना हुआ हैं कि आज दिनांक 1.07.18 को एक टिप्पर न0 एच0पी0 32 ए0-3245 मण्डी की तरफ से तेज रफ्तारी से आया और 6 मील के पास सड़क से नीचे व्यास नदी मे गिर गया जिसमे ड्राईवर हंसराज सुपुत्र श्री मंगत राम निवासी धरवाहन डाकघर नेरचौक तहसील बल्ह जिला मण्डी की मृत्यु दौराने ईलाज जोनल हास्पिटल मण्डी में हो गई । स0उ0नि0 किशोरी लाल प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

महिला से छेड़छाड़ का मामला

अभियोग संख्या 111/18 दिनांक 30.06.18 अधीन धारा 451, 323, 354 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में  एक  महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.06.18 को रमेश कुमार ने शिकायतकर्ता की दुकान मे प्रवेश करके उसके साथ मारपीट व छेड़छाड़ की स0उ0नि0 पुष्प देव अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 172 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओ से 23,200/- रुपये जुर्माना बसूल किया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 6 चालान व 600/- रुपये जुर्माना बसूल किया  है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान  व 25000/- रुपये जुर्माना वसूल किया है।                                     

   

                                                                                                                 


No comments:

Post a Comment