Thursday, September 28, 2017

CRIME REPORT ON 28 SEPT.


1. हत्या के मामले-

1.         अभियोग संख्या 214/17 दिनांक 28-09-17 अधीन धारा 302, 34 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुर्याशं सुपुत्र बलवीर उर्फ बबलू निवासी दरकालग डा0 मसेरन त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 27-09-17 को समय करीब 08.00 बजे रात जब यह अपने मां वीना देवी, दादी व बहिन के साथ घर पर मौजूद था तो उसी समय इसके पिता बलवीर शराब के नशे में घर आया व इसकी मां वीना देवी के साथ झगड़ा करने लगा जिस पर गांव के अन्य लोग इसके घर में आ गये जिनमें रमेश, राजेन्द्र उर्फ विक्की व बालम राम ने इसके पिता के साथ पत्थर व डण्डे के साथ मारपीट की तथा दूसरी छत से नीचे आंगन में फेंक दिया । निरीक्षक भरत भूषण प्रभारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं । अपरोक्त अभियोग में तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया हैं । 

2.         अभियोग संख्या 231/17 दिनांक 28-09-17 अधीन धारा 302 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता प्रेम सिंह सुपुत्र निक्का गांव तरौर डा0 सेगली त0 चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि इसकी बहिन फूलमो देवी की शादी चूहढ़ा राम के साथ सकरोहा में हुई थी । आज समय करीब 09.30 बजे इसे इसके भतीजे जालम राम ने फोन करके बतलाया कि इसकी बहिन फूलमो देवी की मौत हो गई है जिस पर यह सकरोहा पंहुचा जहां कुछ लोग इकठ्ठा हुये थे व इसकी बहिन की लाश मकान के कोने में पड़ी थी तथा कमरे का सामान बिखरा हुया पड़ा था इसने शक जाहिर किया कि किन्हीं अज्ञात व्यक्तियो ने इसकी बहिन की हत्या कर दी है । निरीक्षक संजीव कुमार प्रभारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।   

2. सड़क हादसे के मामलें-

1.         अभियोग संख्या 89/17 दिनांक 27-09-17 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रमेश चन्द सुपुत्र रोशन लाल निवासी बनवार डा0 जमणी त0 व थाना सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि जब यह पिकअप नं0 एच0पी0 32ए-3097 को लेकर चैलचौक से पपरोला जा रहा था जब यह कोटरोपी के पास पहुंचा तो उसी समय एक कार नं0 एच0पी065-8233 उरला की ओर से तेज रफ्तारी में आई व इसकी गाड़ी को टक्कर मार दी जिससे कार चालक को चोटें आई है । मु0आ0 अमृत लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग संख्या 263/17 दिनांक 28-09-17 अधीन धारा 279 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अंजना गुलेरिया पत्नी देविन्द्र सिंह गुलेरिया निवासी गैहरा डा0 मन्डल त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 28-09-17 को समय करीब 12.45 बजे रात जब यह कार नं0 एच0पी033टी-9452 में पुरानी मण्डी से घर जा रही थी जब यह वन वृत कार्यालय पुरानी मण्डी के पास पंहुची तो एक बोलेरो जीप नं0 एच0पी0 51टी-2377 ने इसकी कार को टक्कर मार दी । मु0आ0 अच्छर सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.अग्नि द्वारा रिष्टि  का मामला-

1.         अभियोग संख्या 102/17 दिनांक 27-09-17 अधीन धारा 435, 506 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चन्द्रमणी सुपुत्र मोती राम निवासी लौचड़ी मुराह डा0 गुरान त0 बालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-09-17 को समय करीब 06.30 बजे शाम भाग चन्द सुपुत्र नरोतम राम निवासी शिरडी डा0 गुरान त0 बालीचौकी जिला मण्डी ने इसके घास को आग लगा दी । मु0आ0 दुर्गा दास अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी बालीचौकी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. धोखाधड़ी  का मामला-

1.         अभियोग संख्या 113/17 दिनांक 27-09-17 अधीन धारा 420 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता गुडडी देवी सुपुत्री परमानन्द निवासी सनारली डा0 बान्थल त0 करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 19-07-17 को इसने अपने बैंक खाते में 16,00,000/- रूपये जमा करवाये थे उसके बाद इसके मोबाइल पर बैंक के नाम पर किसी अज्ञात व्यक्ति का जाली फोन आया जिस पर इसने अपने ए0टी0एम0 कार्ड का नम्बर बतला दिया । दिनांक 30-08-17 को इसने अपने बैंक खाते की जांच करी तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने दिनांक 21-07-17 से 30-08-17 तक इसके बैंक खाते से ऑनलाइन 6,75, 000/- रूपये निकाल लिये थे । सदउ0नि0 रूकम सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5. मासिक संयुक्त सलाहकार समिति-एवं अपराध समीक्षा बैठकः-

आज जिला पुलिस मंडी की मासिक संयुक्त सलाहकार समिति-एवं अपराध समीक्षा बैठक पुलिस लाइन मण्डी के कामाक्षा हॉल में श्री अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक मण्डी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मंडी पुलिस के राजपत्रित अधिकारी श्री भुपेन्द्र कंवर, एच0पी0एस0 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी, श्री हितेश लखनपाल उप-पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), श्री रामकरण, एस0डी0पी0ओ0 करसोग, श्री तरणजीत सिंह,  एस0डी0पी0ओ0 सुन्दरनगर, श्री अनिल धौलटा एस0डी0पी0ओ0 पधर, श्री करण सिंह एस0डी0पी0ओ0 सरकाघाट तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारी, मुख्यालिपिक, लेखाकार, सभी पुलिस चौकियों के प्रभारी व प्रभारी यातायात शाखा मण्डी सहित मण्डी पुलिस के लगभग 70 पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया। पुलिस अधीक्षक मण्डी ने बैठक में पुलिस कर्मचारियों के कल्याण सम्बन्धित मुद्दों को सुना व उनका निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया  ।

                       पुलिस अधीक्षक मण्डी ने सभी थाना प्रबन्धकों, चौकी व यातायात प्रभारीयों को अपने-2 अधिकार क्षेत्र में यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के आदेश दिये व  ओवरलोडिंग, बिना लाइसेंस के व तेज गति वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिये।

पुलिस अधीक्षक मण्डी ने इस जिला के सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों और चौकी प्रभारियों को कड़े दिशा निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून व्यवस्था को बनाये रखना सुनिश्चित करे तथा मादक पदार्थ विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाये ।

पुलिस अधीक्षक मण्डी ने सभी थाना प्रबंधक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये कि जन शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर करें । आपराधिक मामलों में अन्वेषण करते समय वैज्ञानिक तरीकों का भी ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जाए । बैठक के दौरान सभी लंबित मामलों पर विस्तृत रुप से चर्चा की तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को दिशा निर्देश दिये कि सभी लम्बित मामलों का अन्वेषण शीघ्र अति शीघ्र करके मामलों का चालान तैयार करके सम्बधित न्यायलयों में पेश करें । अधोहस्ताक्षरी ने उक्त अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिला में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये हमेशा सतर्क व मुस्तैद रहने के बारे हिदायत की ।

पुलिस अधीक्षक मण्डी ने सभी उपमण्डलाधिकारियों व थाना प्रभारियो को आदेश दिये कि आने वाले विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुये अपने-अपने अधिकार क्षत्रों में लोगो के लाइसेन्स शुद्धा शस्त्रों को पूर्णतया थाना में जमा करवाना सुनिश्चित करें ।

6. भाँग उखाडो अभियान के बारे में रिपोर्टः-

मण्डी जिला पुलिस ने भाँग की खेती को नष्ट करने के लिये अभियान चला रखा है जिसके तृतीय चरण में पुलिस थाना गौहर व जंजैहली में अभियान चलाया गया है जिसके अन्तर्गत दिनांक 28.09.2017 को मण्डी पुलिस के जवानों ने जंगलों व सरकारी भुमि पर कुदरती तौर से उगी हुई भाँग के लगभग 12 बीघा भूमि से करीब  2700 पौधे नष्ट किये गये हैं।

7.चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 158 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 26,500/- रुपये जुर्माना वसुल किया व खनन अधिनियम के तहत 01 चालान व 4500/- रूपये जुर्माना वसुल किये गये हैं ।

 

 

                                                                                                    

No comments:

Post a Comment