Friday, May 26, 2017

CRIME REPORT ON 26 MAY

              1.  आबकारी अधिनियम के मामलेः-

1.  अभियोग संख्या 110/17 दिनाक 25.05.17 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 बोध राज प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 25.05.17 को समय करीब 3.30 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो के साथ गस्त डियुटी पर थे तो गुप्त सुचना के आधार पर ठाकुर दास सुपुत्र श्री लीलाधर गांव लेदा डा0 रिवालसर तैहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान की तलाशी ली दौराने चैकिंग इसके कब्जे से 10 बोतले देसी शराब मार्का संतरा बरामद हुई। स0उ0नि0 बोध राज प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग संख्या 111/17 दिनाक 25.05.17 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में थाना प्रभारी संजीव कुमार के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 25.05.17 को समय करीब 7.00 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो के साथ गस्त डियुटी पर थे तो गुप्त सुचना के आधार पर मुरारी लाल सुपुत्र श्री जनपही राम गांव पाधरु डा0 बग्गी तैहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान की तलाशी ली दौराने तलाशी इसके कब्जे से 2100 मी0 लीटर देसी शराब बरामद हुई। थाना प्रभारी संजीव कुमार इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. अभियोग संख्या 62/17 दिनाक 25.05.17 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0 एस0 एल0कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 जगदीश कुमार के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 25.05.17 को समय करीब 6.15 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो के साथ गस्त डियुटी पर थे तो गुप्त सुचना के आधार पर हरनाम सुपुत्र श्री मोती राम गांव डोलधार डा0 कटेरु तैहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के के कब्जे से 12 बोतले देसी शराब मार्का संतरा बरामद हुई। स0उ0नि0 जगदीश कुमार इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. अभियोग संख्या 63/17 दिनाक 25.05.17 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0 एस0 एल0कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 जगदीश कुमार के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 25.05.17 को समय करीब 7.15 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो के साथ गस्त डियुटी पर थे तो गुप्त सुचना के आधार पर भुपेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री गांधी राम गांव डोलधार डा0 कटेरु तैहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जे से 06 बोतले देसी शराब मार्का संतरा बरामद हुई। स0उ0नि0 जगदीश कुमार इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5. अभियोग संख्या 73/17 दिनाक 26.05.17 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में उ0नि0 गोपाल सिह प्रभारी पुलिस चौकी जजैहली के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 25.05.17 को समय करीब 5.20 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो के साथ गस्त डियुटी पर थे तो गुप्त सुचना के आधार पर दीवान चन्द सुपुत्र श्री धर्म चन्द गांव तुगाधार डा0 जजैहली तैहसील थुनाग जिला मण्डी की दुकान की तलाशी ली दौराने तलाशी इसके कब्जे से 02 बोतले अग्रेजी शराब व 05 देसी शराब मार्का संतरा बरामद हुई। उ0नि0 गोपाल सिह प्रभारी पुलिस चौकी जजैहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

6. अभियोग संख्या 142/17 दिनाक 26.05.17 अधीन धारा 39(1) आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में थाना प्रभारी सुनिल कुमार के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 26.05.17 को समय करीब 6.50 बजे सुवह जब यह अन्य पुलिस कर्मचारीयो के साथ गस्त डियुटी पर थे तो गुप्त सुचना के आधार पर कांता देवी पत्नि राम दास गांव व डा0 पैडी तैहसील सदर जिला मण्डी के कब्जे से 3375 मी0 लीटर देसी शराब बरामद हुई। थाना प्रभारी सुनिल कुमार इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.  रास्ता रोककर गाली गलौच मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 108/17 दिनांक 25.05.17 अधीन धारा 341,323, भा0 द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता संकरी देवी पत्नि श्री कुनु राम निवासी बग्गी तै0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 24.05.17 को 11.30 बजे दिन इसकी बहु ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की है । इसकी मारपीट से शिकायतकर्ता को चोटें आई है । उ0 नि0 प्रदीप कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग संख्या 109/17 दिनांक 25.05.17 अधीन धारा 447,427,506 भा0 द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कशमीर सिंह सुपुत्र श्री बेसर सिंह निवासी गांव व डा0 भंगरोटु तै0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 25.05.17 को 11.30 बजे दिन भुप सिंह जो लोक निर्माण विभाग मे नौकरी करता है जो लोक निर्माण विभाग की एक जे0 सी0 बी0 व कुछ अन्य कर्मचारीयो के साथ इसकी जमीन पर जबर्दस्ती कब्जा किया व नुकसान पहुंचाया व जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0नेक राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. अभियोग संख्या 112/17 दिनांक 25.05.17 अधीन धारा 341,323,504 भा0 द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता खेम लाल सुपुत्र श्री रेवती नंदन निवासी गांव डोह डा0 रिवालसर तै0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 25.05.17 को 6.00 बजे शाम विजय कुमार ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की है । इसकी मारपीट से शिकायतकर्ता को चोटें आई है । मु0 आ0 जगदीश चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. अभियोग संख्या 90/17 दिनांक 26.05.17 अधीन धारा 341,323,506,34 भा0 द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हरी सिह सुपुत्र पोपी राम निवासी रस डा0 पजालंग तै0 लडभडोल जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 25.05.17 को 7.35 बजे रात भीम  सिह व उसकी पत्नि ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ पत्थर व लात मुक्को के साथ मारपीट कीव जान से मारने की धमकी दी है । इसकी मारपीट से शिकायतकर्ता को चोटें आई है । मु0 आ0 मगत राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी लडभडोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5. अभियोग संख्या 91/17 दिनांक 26.05.17 अधीन धारा 341,323,506,34 भा0 द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता भीम  सिह सुपुत्र सोहन सिह निवासी रस डा0 पजालंग तै0 लडभडोल जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 25.05.17 को 7.35 बजे रात हरी सिह व उसके परिवार ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ डण्डे व लात मुक्को के साथ मारपीट की है । इसकी मारपीट से शिकायतकर्ता को चोटें आई है । मु0 आ0 मगत राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी लडभडोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.  लापरवाही से कार्य करके दुसरे की जान खतरे में डालना व नुकशान करना :-

1. अभियोग संख्या 64/17 दिनाक 26.05.17 अधीन धारा 336,427 भा0 0 सं0  पुलिस थाना बी0 एस0 एल0कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता देवी राम सुपुत्र ब्रेस्तु राम निवासी रोहाडा तै0 निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि शिकायतकर्ता के घर के साथ तुले राम ने जे0सी0बी0 से प्लाट बनाने का काम लगाया हुआ था  जिससे शिकायतकर्ता के घर ,रसोई व बाथरुम को नुकसान हुआ है स0 उ0 नि0 पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं

4. आत्म हत्या का दुष्प्रेरण व आत्महत्या का प्रयास  :-

1. अभियोग संख्या 117/17 दिनांक 25.05.17 अधीन धारा 306, भा0 द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता प्रेम सिह सुपुत्र श्री सफीया राम निवासी हुकल डा0 बडरोसा तै0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसकी बेटी की शादी वर्ष 2014 मे महेन्द्र सिह के साथ हुई थी दिनांक 24.05.17 को समय रात 10.00 बजे इसके चचेरे भाई ने टैलीफोन करके बतलाया की इसकी बेटी का देहांत हो गया है जब यह अपने परिवारिक सदस्यो के साथ अपनी बेटी के घर पर पहुंचा तो अपनी बेटी को कमरे मे गाडर के साथ लटका पाया। इसने जाहिर किया कि इसकी बेटी ने इसके दामाद के प्रताडना के कारण आत्महत्या की है । उ0 नि0 पृथ्थी सिंह  अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग संख्या 118/17 दिनांक 25.05.17 अधीन धारा 309, भा0 द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता निशा कुमारी पत्नि श्री सुनिल कुनार निवासी बैन्जी डा0 गोपालपुर तै0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि  दिनांक 25.05.17 को इसके पत्ती ने इसके व बेटे के साथ मारपीट की जिसपर इसके सास ससुर ने इसके पत्ती को समझाया व थोडे समय के बाद इसके पत्ती ने अपने कमरे का दरवाजा अदंर से बन्द कर लिया व खुद को पंखे के साथ लटका लिया इन्हौने वैन्टीलिटर का शिशा तोडकर बडी मुशकिल से इसे बचाया। थाना प्रभारी भरत भुषण  पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5.  ले भगाने का मामला-

1.      अभियोग संख्या 15/17 दिनांक 26-05-17 अधीन धारा 363,366 भा0द0सं0 के तहत महिला पुलिस थाना मण्डी में एक व्यक्ति निवासी सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 08-03-17 को इसकी बेटी घर से गायब हो गई थी जिसने एक सप्ताह बाद फोन करके बतलाया कि उसने एक व्यति से शादी कर ली है इसने शक जाहिर किया कि उक्त व्यक्ति इसकी बेटी को शादी करने की नियत से भगा ले गया हैं । प्रभारी महिला पुलिस थाना मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

6. चालानः-

 

1.    मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 221 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 21500/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 18चालान किये व 1900/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 02 उल्लंघनकर्ता का चालान किया व मु0 5200 रुपये जुर्माना वसूल किया।

 

 

                 

No comments:

Post a Comment