Friday, February 24, 2017

CRIME REPORT ON 24 FEB

1. छेड़खानी व पोक्सो अधिनियम का मामला-

1.         अभियोग संख्या 21/17 दिनांक 23.02.2017 अधीन धारा 354(A) भा0 0 सं0 व 12 पोक्सो अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता निवासी आनन्दपुर साहिब जिला रोपड़ की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि यह पिछले एक वर्ष से अपनी दादी के साथ सुन्दरनगर में क्वाटर में रह रही है एक व्यक्ति इसके क्वाटर आया व इसके साथ अभद्र व्यवहार किया व अश्लील वीडियो दिखाये । उ0नि0 रामकृष्ण प्रभारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

2. एस0सी0एस0टी0 अधिनियम का मामला-

1.         अभियोग संख्या 39/17 दिनांक 23.02.2017 अधीन धारा 3(1) X एस0सी0एस0टी0 अधिनियम व 504 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता निवासी रोपरू त0 सदर मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22-02-17 को जब यह अपनी जमीन में बकरियों के लिये घास काट रही थी तो उसी समय एक औरत निवासी अप्पर भियूली वहां आई व इसको गाली गलौच व जातिसूचक शब्द कहे । स0उ0नि0 रमेश चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3. गृह अतिचार, मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामला-

1.         अभियोग संख्या 40/17 दिनांक 24.02.2017 अधीन धारा 451, 323, 504, 506, 427, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अनिल कुमार सुपुत्र श्याम लाल गांव व डा0 डैहर त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24-02-17 को समय करीब 10.00 बजे सुबह जब यह अपने घर के आंगन में खड़ा था  तो नन्द लाल, राकेश व उनके साथ कुछ लोग इसके आंगन में आये व इसके साथ लात मुक्कों के साथ मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी तथा इसके आंगन में बनी बाउन्डरी दीवार को भी तोड़ दिया । स0उ0नि0 जीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. आबकारी अधिनियम का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 32/17 दिनांक 23.02.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आवकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 रणजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 23.02.2017 को समय करीब 3.45 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर ऐहजू में मौजुद था तो गुप्त सूचना के आधाऱ पर एक औरत निवासी ऐहजू त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी के स्टोर की तलाशी ली तो दौराने तलाशी 33 बोतलें देशी शराब बरामद की । स0उ0नि0 रणजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेष्ण कर रहें हैं ।

 

5. सड़क हादसे के मामलें -

1.         अभियोग संख्या 17/17 दिनांक 23.02.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मनीष कुमार सुपुत्र दौलत राम गांव डोडवान डाकघर व त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 23-02-17 को प्राईवेट गुलेरिया सर्विस बस नं0 HP 34B-0525 में भुन्तर से मण्डी आ रहा था तो समय करीब 2.53 बजे दिन जब उपरोक्त बस चुन्झ मोड़ के पास पंहुची तो औट की तरफ से एक कार नं0 HP 66A- 1438 तेज रफ्तारी से आई व बस को टक्कर मार दी जिससे कार में बैठे 2 व्यक्तियों के चोटें आई है । मु0आ0 विशाल कनवर अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग संख्या 40/17 दिनांक 23.02.2017 अधीन धारा 279 भा0 द0 स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कपिल देव सुपुत्र सदानन्द निवासी मकान नं0 सी-6/180 गुलमोहर ट्रैण्ड जिरकपुर त0 डेराबस्सी जिला मोहाली पंजाब की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 23-02-17 को यह अपनी कार नं0 HP 31- 8392 में बरमाणा जा रहा था तो समय करीब 4.02 बजे दिन जब यह सलापड़ पंहुचा तो इसने अपनी कार सलापड़ पुल के पास खड़ी की उसी समय एक एच0आर0टी0सी0 बस नं0 HP 31B-2553 सुन्दरनगर की तरफ से तेज रफ्तारी में आई व इसकी कार को टक्कर मार दी । मु0आ0 टेक चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी सलापड़ इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.         अभियोग संख्या 41/17 दिनांक 24.02.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता केवल कान्त सुपुत्र अनिरूध वर्मा निवासी बाल्ट त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 23-02-17 को समय करीब 11.00 बजे रात जब यह पुंग पुल के पास मौजूद था तो एक मोटरसाइकिल नं0 HP 33A-5532 पुंग की तरफ से बहुत तेज रफ्तारी में आया व चालक उपरोक्त मोटरसाइकिल सहित पुंग पुल से नीचे गिर गया । उ0नि0 नन्द लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

6. अन्तर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेला – 2017  में सुरक्षा व्यवस्था

अन्तर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेला – 2017  में सुरक्षा को चाक – चौबन्द करने के लिये एस0 ए0 जी0 हिमाचल पुलिस का कमांडो दस्ता, डाक स्कवायड,  एन्टी गुण्डा सेल, घुड़सवार पुलिस की तैनाती व वाच टावर के द्वारा भी शरारती तत्वों, असमाजिक तत्वों पर निगरानी की जायेगी, ताकि मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनी  रहे ।

 

मेले के दौरान दिनाक 25.02.17, 28.02.2017 व दिनांक 03-03-17) की अस्थाई बस ठहराव व एकतरफा यातायात व्यवस्था (

1.      बाड़ी गुमाणू, बीर लॉग व कोटली की तरफ जाने वाली बसें निर्धारित रुट से पुर्व की भान्ति नए सुकेती पुल से होकर चला करेंगी जिनका ठहराव महामृत्यंन्जय मन्दिर तथा स्कोडी पुल पर कुछ क्षणों के लिए सवारियों को चढाने व उतारने के लिए ही रहेगा । इसके अतिरिक्त कोई भी बस उपरोक्त ठहरावों के अतिरिक्त शहर के अन्दर कहीं भी नहीं रुकेगी । मेले के दौरान 3 दिन निकलने वाली जलेब दिनांक 25.02.17, 28.02.2017 व दिनांक 03-03-17 को समय 12-00 बजे के उपरान्त शाम 5-00 बजे/ जलेब खत्म होने तक बसें, ट्रैक्टर, माजदा व बड़े ट्रक बाजार में नहीं आने चाहिए जो जेलरोड़ होते हुए वाया तल्याहड़, कैहनवाल चौक होते हुए पुलघराट की ओर चलाई जानी चाहिए । जलेब के दौरान टैक्सी स्टैण्ड, बस स्टैण्ड के पास व सड़क पर कोई भी गाड़ी पार्क नही होगी व न ही पुलिस लाईन के बाहर की भी थ्री व्हीलर पार्क होगें । इसके अतिरिक्त विश्वकर्मा मंदिर के बाहर सड़क पर कोई भी थ्री व्हीलर पार्क नही होगें ।

2.      सरकाघाट, रिवालसर से मण्डी व वाया जेलरोड़ से होकर मण्डी शहर में आने वाली बसें व अन्य वाहन तल्याहड़ बाईपास से होकर कैहनवाल चौक, पुलघराट से होते हुए मण्डी की ओर आयेगें

3.      रामनगर प्रताप होटल से कैहनवाल चौक तक (दोपहिया वाहनों के अलावा) एकतरफा वाहन व्यवस्था जो पुलघराट से वाया रामनगर प्रताप होटल की तरफ होगी

4.      पुराने सुकेती पुल से पुराने बस अड्डे की तरफ एक तरफा यातायात व्यवस्था होगी।

5.      विक्टोरिया पुल के लिए मण्डी शहर से एकतरफा वाहनों का आवागमन होना चाहिए जो गान्धी चौक वाया चौहट्टा समखेतर होते हुए विक्टोरिया पुल से बाहर को होगी।

6.      माल वाहक वाहनों (ट्रकों ) में सामान लादने व उतारने के लिए रात 10-30 बजे से 07.30 बजे प्रातः तक का समय निर्धारित किया गया है।

7.      ISBT के पास टैक्सियों व आटोज को आबंटित पार्किंग स्थल को मेला के समय अस्थाई रूप से बन्द किया जाना चाहिए जो ये सभी आटोज व टैक्सी वाईपास के पास आबंटित पार्किग स्थल में खड़े होंगे व बाईपास राष्ट्रीय उच्च मार्ग न0- 21 के पास ट्रकों के लिए आबंटित पार्किंग स्थल मेला के दौरान अस्थाई रूप से रद्द किया है।    

8.      मेले के दौरान एम्बुलैंस, आपातकालीन रोगी वाहन व कानून व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस वाहनों के लिए उपरोक्त एकतरफा मार्गों में आने- जाने के लिए  24 घण्टे छूट है।

9.      पड्डल के पास पुलिस थाना की ओर केवल पड्डल निवासियों के वाहन व प्रशासन के वाहन ही मान्य होने चाहिए । समस्त पड्डल निवासियों जिनके पास अपने वाहन है उनके लिए शिवरात्री मेला 2017 के समय उक्त मार्ग में वाहन के आने- जाने के लिए विशेष पास की व्यवस्था उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) सदर द्वारा की जायेगी।

10.  मेले के दौरान जांच व निगरानी के लिए मण्डी शहर के सभी प्रवेश स्थलों पर अस्थाई यातायात अवरोधकों की व्यवस्था होगी।

11.  आजाद ड्राई क्लीनर के पास से जो बसें कोटली बीर-लॉग-रिवालसर इत्यादि रुट पर जाने वाली सभी बसें गांधी चौक से घुमकर स्कूल बाजार होकर अपने गन्तव्य को जाएंगी ।

12.  दिनाक 03.03.2017 को सभी देवी-देवता चौहटा में पधारते है जिस कारण चौहटा में सभी वाहनों की आवाजाही दोपहर तक बंद रहेगी ।

वी0आई0पी0 रुट

1.      मेला के दौरान माहमहिम राज्यपाल व माननीय मुख्यमन्त्री का काफिला सुकेती पुल से, पुराना बस स्टैंड, थनेहडा बाजार, स्कूल बाजार व टारना रोड होकर परिध गृह के लिए रवाना होना चाहिए व परिधी गृह से कार्यालय उपायुक्त मण्डी परिसर मार्ग से रवाना होगे।

2.      दिनांक- 25.02.17, 28.02.2017 व दिनांक 03-03-17 को जलेब का आयोजन श्री माधोराय मन्दिर से मेला स्थल पड्डल के लिए गत वर्ष की भान्ति यथावत रहेगी।

3.       सभी आमन्त्रित देवी देवताओं का आवगमन मार्ग नए सुकेती पुल से होते हुए प्रवास स्थल तक गत वर्ष की भान्ति यथावत रहेगा। 


 

दोपहिया व हल्के वाहनों की पार्किंग के लिए चिन्हित स्थल­-

न0  शु0

स्थान

वाहनों का प्रकार

छोटे/ हल्के वाहनों की संख्या

दोपहिया वाहनों की संख्या

1

जिमखाना क्लब मण्डी (वी0 वी0 आई0 पी0 वाहनों की पार्किंग)

छोटे वाहन

15- 20

--

2

होमगार्ड कार्यालय परिसर भ्युली

हल्के  व दोपहिया वाहन

20

40

3

ब्यास सदन भ्युली

यथोपरि

10

10

4

गुरु गोबिन्द सिंह साहिब गुरुद्वारा  पड्डल

यथोपरि

40

40

5

पुराना बस स्टैंड HRTC NEAR OLD SABZI MANDI

यथोपरि

20

10

6

गुरु गोबिन्दघाट पड्डल मण्डी

यथोपरि

30

30

7

श्री चामुण्डा माता मन्दिर स्थित मोतीपुर  दुदर

यथोपरि

30

40

8

नजदीक बाईपास राष्ट्रीय उच्च मार्ग

यथोपरि

40

40

9

आई0टी0आई0 परिसर मण्डी

यथोपरि (शाम 4-00 बजे के बाद सुबह 8-00 बजे तक )

20

20

10

 राजकीय विजय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला (छात्र)

यथोपरि (शाम 4-00 बजे के बाद सुबह 8-00 बजे तक

20

20

11

राजकीय विजय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला (छात्रा)

यथोपरि (शाम 4-00 बजे के बाद सुबह 8-00 बजे तक

20

20

12

नया बस स्टैंड भवन (छत पर)

 

60

60

कुल

340

330

 

  7.  चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 247 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व उलंघनकर्ताओं से 18,600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 07 चालान किये व उलघंनकर्ताओं से 700/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया ।

No comments:

Post a Comment