प्रैस विज्ञप्ति
दिनांक 09.03.2023 को श्री अमित यादव सहायक पुलिस अधीक्षक मण्डी, निरीक्षक कमलेश कुमार , PSI चेतन तथा मुख्य आरक्षी रजत पवार विशेष अन्वेषण ईकाई (SIU) के साथ मुकाम बाली चौकी बाजार से आगे मौजुद थे तो गुप्त सुचना के आधार पर कालीदास पुत्र श्री फिन्नू राम निवासी गांव मन्दिर टाण्डा डाकघऱ ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. हाल पता 313/13 सौलीखड वार्ड न.13 तथा टेक चन्द पुत्र श्री रुप सिह गांव माहला डाकघर चनौण तहसील बंजार जिला कुल्लु हि.प्र. की गाडी INNOVA No. HP65B-6465 की तलाशी के दौरान 11.584 किलो ग्राम चरस/कैनाविस बरामद की। इसके पश्चात अन्वेषण के क्रम में आरोपी कालीदास के मकान न.313/13 पड्डल मौहल्ला सौलीखड में तलाशी के दौरान निम्नलिखित वस्तुए बरामद की गई। जिनका विवरण निम्नलिखित है:-
1. नकदी 205120/-(दो लाख पांच हजार एक सौ बीस रुपये)
2. 339 ग्राम सोने के गहने जिनकी अनुमानित कीमत 1600641 रुपये है ।
3. 6370/- रुपये की कीमत के चांदी के गहने
4. सुनिता देवी की विजय बैक की पास बुक
5. कार्तिक के नाम से इण्डियन बैंक की एक पास बुक
6. गुनगुन के नाम से स्टेट बैक ऑफ पटियाला की पास बुक
7. नेहा की नाम से इण्डियन बैक की एक पास बुक
8. कालीदास के नाम पर इल्हाबाद बैंक की एक पास बुक
9. फिन्नू राम के नाम पर पोस्ट ऑफिस बग्गी में एक पास बुक
10. कालीदास के नाम पर बैंक ऑफ इण्डिया की एक पासबुक
11. आधार कार्ड व पैन कार्ड कालीदास
कालीदास के स्क्रैप स्टोर से निम्नलिखित वस्तुए बरामद की गई ।
1. पीतल की प्लेटें-27
2. तांबें की थाली-5
3. ताबें के पतीले-5
4. ताबें की तार 23 किलो
5. पुराने टुल्लु पम्प -3
6. पुरानी बैटरियां-6
इसके इलावा कालीदास के नाम पर पजींकृत गाडियां जिसका विवरण इस प्रकार से है को भी पुलिस द्वारा कब्जा मे लिया गया है ।(एक इनोवा कार, एक सैटंरो कार,तीन ट्रक तथा एक मैक्स पिक-अप )
1. HP 65 6865 सैन्टरो कार
2. HP 63 3445 ट्रक
3. HP 65 6565 मैक्स पिक-अप
4. HP 65 2875 ट्रक
5. HP 65 3723 ट्रक
6. HP 65B 6465 इनोवा कार
आरोपियो के बिरूद्ध एन डी.पी.एस की धारा 20 के तहत पुलिस थाना औट में मुकदमा पजींकृत करके दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों की चल व अचल सम्पत्ति की जाचं हेतू SIT का गठन किया गया है ।