Thursday, September 29, 2022

Crime Report on 29 Sep

सार्वजनिक मार्ग को बाधित करने का मामला

 

अभियोग सँख्या 199/2022 अधीन धारा 283 भा.दं.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में स..नि. अनिल कटोच प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.09.2022 को जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम कांगू पहुचा था तो पाया किय अभिषेक कुमार सपुत्र  श्री प्रमोद शर्मा , गांव पपलोई, डाकघर सुनहरा तहसील  व जिला अलीगढ़ उतर प्रदेश ने सड़क के साथ एक कुल्फी की रेहड़ी लगा रखी थी जिससे सार्वजनिक मार्ग ,  आने -जाने वाले लोगों को व यातायात में बाधा उत्पन हो रही थी। अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है । 

 

सड़क दुर्घटना का मामला

 

अभियोग सँख्या 164/2022 अधीन धारा 279,337 भा.दं.स के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता हुक्म राम सपुत्र श्री किशन चन्द निवासी गांव खली डाकघर धवेहड तहसील बालीचौकी, जिला मण्डी की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.09.2022 को शिकायतकर्ता की गाडी कार नं. HP34 D-0435 को ट्रक न. HR38D-8895 के चालक द्वारा तेज रफतारी व लारपवाही से ट्क्कर मार दी जिस कारण से शिकायतकर्ता एवं अन्य लोगों को चोटें आई हैं । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है । 

Wednesday, September 28, 2022

Crime Report on 28 Sep

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग सँख्या 64/2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटु में शिकायतकर्ता हीरा सिह स्वर्गीय स्पुत्र श्री निक्का राम निवासी गांव ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.09.2022 को राजकुमार,रोबिन और सारिका ने इसका रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है।

 

आबकारी अधिनियम के मामले

1.      अभियोग सँख्या 66/2022 अधीन धारा 39 हि.प्र आवकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जजैंहली में उ.नि./प्रभारी थाना जंजैहली के रुक्का पर पजींकृत थाना  हुआ ।  जिसके अन्तर्गत  दिनांक 27.09.2022 को दौलत राम सपुत्र श्री डोली निवासी गांव महरुटी डाकघर छत्तरी जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 6750 मि.ली. देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही की जा रही है ।

2.       अभियोग सँख्या 67/2022 अधीन धारा 39 हि.प्र आवकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जजैंहली में स.उ.नि. देव दत्त अन्वेषणाधिकारी थाना जजैंहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत दिनांक 27.09.2022 को प्रदीप कुमार सपुत्र श्री कुमार सिहं निवासी गांव नगलाई डाकघर रुहमणी तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 3560 मि.ली. देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही की जा रही है ।

Tuesday, September 27, 2022

Crime Report on 27 Sep

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 197/22 दिनांक 26.09.2022  अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम  के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में स.उ.नि. दौलत राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर चिन्ता देवी पत्नी स्व.  श्री शेरु राम निवासी गांव हवाणी, डाकघर चुरड़, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी (हि.प्र.) के मकान की तलाशी लेने पर उपरोक्त चिन्ता देवी के कब्जा से  1225 मि. लीटर अवैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 198/22 दिनांक 26.09.2022  अधीन धारा 341,323,504 भा.दं.सं.  के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर मे शिकायतकर्ता तुलसी राम सपुत्र श्री थेवड़ राम निवासी खेडा, डाकघर घांगणू,  तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के व्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह दिनाँक 29.9.22 समय करीब 8.15 बजे रात अपनी दुकान बन्द करके घर जा रहा था तो प्रभु राम निवासी देहवी ने इसका रास्ता रोककर मारपीट की तथा इसके साथ गाली-गलौच भी किया ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।